प्लेन खादी कॉटन सूट
ऑफिस के लिए गर्मियों में वर्किंग महिलाएं प्लेन खाड़ी कॉटन सूट को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं. इसके साथ दुपट्टा प्रिंटेड में या फिर मिरर वर्क इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कुर्ती में हल्के प्रिन्ट होते है और इसके पैंट में पतली लेस लगी होती है जो इसे फॉर्मल के साथ-साथ फैशनेबल लुक भी देती है. यह कुर्ती आपको 600 से 1200 रुपए में मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Polka Dot Saree Designs: स्टाइल में जोड़ें रेट्रो का तड़का- बॉलीवुड से इंस्पायर्ड पोल्का डॉट साड़ी डिजाइन्स
इकत प्रिंट खादी कॉटन सूट
इकत प्रिन्ट की कुर्तियाँ खाड़ी कॉटन सूट समर सीजन के लिए बेस्ट होते है. यह सुर खासकर ऑफिस के लिए बेहतर होते है. इनको पहनने के बाद आपका लुक सबसे डिफरेंट और आकर्षक दिखता है. इसके साथ ही ये सूट फनन एके बाद काफी कंफर्ट देते हैं. इसे आप इंडोवेस्टर्न की तरह स्टाइल कर सकते हैं. ये सूट आपको 1000 से 1500 रुपए के बीच मिल सकते है.
यह भी पढ़ें: Trendy Bridal Heels: फैशन के साथ कम्फर्ट भी चाहिए? ट्राई करें ये ट्रेंडिंग ब्राइडल फुटवियर
कंट्रास्ट लाइनिंग प्रिंट खादी कॉटन सूट
आजकल कंट्रास्ट सलवार सूट खूब फैशन में हैं. ऐसे सूट को कैरी करना भी बहुत आसान है और इसे कैरी करने के बाद ये काफी ज्यादा एलिगेंट लुक देता है. इन सूट का का कलर अलग-अलग रहता है, लेकिन दुपट्टा और पेंट का रंग सेम रहता है. आप इस तरह के कुर्ते को स्टाइल करने के लिए ऑक्सीडाइज झुमके साथ में पहन सकती हैं. इसे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे.