Summer Special Drink: गर्मी में राहत का राजा है ये ड्रिंक, पीने के बाद आप भी कहेंगे चिलचिलाती धूप को बाय-बाय
Summer Special Drink: गोंद कतीरा आपके सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. ये गर्मी में आपके बॉडी को ठंडा रखता है. ऐसे में आज हम आपके लिए बहुत खास गोंद कतीरा के ड्रिंक की रेसिपी लेकर आए हैं. जो पीने में बहुत टेस्टी लगती हैं.
By Priya Gupta | April 13, 2025 12:37 PM
Summer Special Drink: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और इस चिलचिलाती धूप के कारण शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है. ऐसे में तरोताजा रखने के लिए बॉडी को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप इस गर्मियों में गोंद कतीरा का ड्रिंक अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. ये आपके बॉडी लंबे समय तक फ्रेश रखता है. गोंद कतीरा में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. इसके अलावा ये आपके शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए फायदेमंद है. अगर अपने भी इसे अभी तक ट्राई नहीं किया, तो इस गर्मी जरूर ट्राई करें गोंद कतीरा का ये स्वादिष्ट और सेहतमंद ड्रिंक. चलिए जानते है इसे बनाने की विधि.