Summer Vacation Activities: बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों में क्या करें? ये सुपरफन आइडियाज ट्राय करें

Summer Vacation Activities: छुट्टियों का सही इस्तेमाल बच्चों की सोच, आदतों और हुनर को बेहतर बना सकता है. अगर सही एक्टिविटीज दी जाएं, तो ये छुट्टियां बच्चों के लिए यादगार बन सकती हैं. इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे सुपरफन और क्रिएटिव आइडियाज शेयर कर रहे हैं, जो बच्चों को मजा भी देंगे और उन्हें कुछ सिखाएंगे भी.

By Shubhra Laxmi | May 18, 2025 10:42 AM
an image

Summer Vacation Activities: गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिए सबसे मजेदार समय होती हैं. स्कूल की पढ़ाई से ब्रेक मिल जाता है और बच्चे पूरे दिन खेलना, घूमना और नई चीजें करना चाहते हैं. लेकिन जब घर पर ज्यादा दिन रहना पड़े, तो वे बोर भी होने लगते हैं. ऐसे में पेरेंट्स के लिए ये जरूरी हो जाता है कि बच्चों को ऐसा कुछ दिया जाए, जिससे वे मस्ती भी करें और कुछ नया सीखें भी. छुट्टियों का सही इस्तेमाल बच्चों की सोच, आदतों और हुनर को बेहतर बना सकता है. अगर सही एक्टिविटीज दी जाएं, तो ये छुट्टियां बच्चों के लिए यादगार बन सकती हैं. इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे सुपरफन और क्रिएटिव आइडियाज शेयर कर रहे हैं, जो बच्चों को मजा भी देंगे और उन्हें कुछ सिखाएंगे भी.

Summer Vacation Activities: घरेलू आर्ट और क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स

बच्चे रंग-बिरंगे कागज, ग्लू और स्केच से क्रिएटिव चीजें बना सकते हैं. ये एक्टिविटी न सिर्फ मजेदार होती है, बल्कि उनकी कल्पनाशक्ति भी बढ़ती है. आप उन्हें पुराने सामान से नई चीजें बनाना सिखा सकते हैं. इससे उनका समय भी अच्छा बीतेगा.

Summer Vacation Activities: कहानी पढ़ना और सुनाना

गर्मी की छुट्टियों में रोज एक नई कहानी पढ़ना या सुनना एक अच्छा आइडिया है. इससे बच्चों की भाषा और सोचने की क्षमता बढ़ती है. आप उन्हें प्रेरणादायक, पौराणिक या मजेदार कहानियां दे सकते हैं. चाहें तो परिवार के साथ कहानी का समय तय करें.

ये भी पढ़ें: Summer Home Decoration: गर्मी में घर सजाना है खास? जानिए कैसे बनाएं अपना घर बुटीक होटल जैसा ग्लैमरस

ये भी पढ़ें: Parenting Tips In Summer: गर्मी में बच्चों की देखभाल के लिए ऐसे टिप्स जो हर माता-पिता को जाननी चाहिए

Summer Vacation Activities: किचन में छोटी-मोटी मदद

बच्चों को रोटी बेलना, फ्रूट कटिंग या सैंडविच बनाना सिखाएं. इससे वे नई चीजें सीखते हैं और आत्मनिर्भर बनते हैं. ये एक मजेदार और सीखने वाली एक्टिविटी होती है. साथ ही, फैमिली बॉन्डिंग भी मजबूत होती है.

Summer Vacation Activities: घर में मिनी स्पोर्ट्स डे

घर पर ही छोटे-छोटे खेल जैसे लंगड़ी, हुप्स, बाल-पासिंग आदि करवाएं. इससे बच्चे एक्टिव रहते हैं और फिजिकल हेल्थ भी सुधरती है. ये खेल घर के आंगन या कमरे में भी किए जा सकते हैं. परिवार के सभी सदस्य इसमें भाग लें तो और मजा आता है.

Summer Vacation Activities: गार्डनिंग या पौधे लगाना

बच्चों को पौधे लगाने और पानी देने की जिम्मेदारी दें. इससे वे प्रकृति से जुड़ते हैं और जिम्मेदारी निभाना सीखते हैं. छोटा सा गमला भी उनके लिए बड़ा अनुभव हो सकता है. यह एक्टिविटी उन्हें शांत और ध्यान केंद्रित बनाती है.

ये भी पढ़ें: Picnic Tips: पिकनिक पर जा रहे हैं परिवार के साथ? ये 8 चीजें ले जाना न भूलें

Summer Vacation Activities: DIY साइंस प्रोजेक्ट्स

बच्चों के साथ घर पर छोटे-छोटे साइंस प्रोजेक्ट्स करें, जैसे वॉल्केनो बनाना या मैगनेट का खेल. इससे उन्हें विज्ञान में रुचि आती है. इन चीजों से बच्चे खेल खेल में बहुत सी चीजें सीखेंगे. इसके लिए आपको इंटरनेट से भी ढेरों आसान आइडियाज मिल सकते हैं.

Summer Vacation Activities: ऑनलाइन कोर्स या स्किल क्लासेस

गर्मी की छुट्टियों में बच्चे कोई नया स्किल सीख सकते हैं जैसे पेंटिंग, डांस, या कोडिंग. आजकल बहुत सारे फ्री या कम दाम के ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं. ये उन्हें आगे चलकर मदद करेंगे. समय का सही उपयोग भी होगा.

ये भी पढ़ें: Weekend Destinations: गर्मी में वीकेंड पर कुछ अलग चाहिए? इन जगहों पर मिलेगा नेचर, सुकून और स्वाद

ये भी पढ़ें: Summer Vacation Destinations in India: गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए 5 सबसे ठंडी जगहें

ये भी पढ़ें: Summer Health Tips: गर्मी का कहर शुरू, बाहर निकलने से पहले ये जरूरी चीज बिल्कुल न भूलें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version