Sunrise Yoga Tips : सुबह-सुबह ट्राई कर सकते है योगा के ये आसन, दिन भर रहेगी फुर्ती
Sunrise Yoga Tips : सुबह के समय किया गया योग न सिर्फ आपकी सेहत को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और फोकस भी बढ़ाता है.
By Ashi Goyal | April 25, 2025 9:46 PM
Sunrise Yoga Tips : सुबह की शुरुआत अगर योग के साथ हो, तो न केवल शारीरिक रूप से आप फिट रहते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी दिन भर ऊर्जावान महसूस करते हैं. सुबह का समय योग अभ्यास के लिए सबसे उपयुक्त होता है क्योंकि उस समय वातावरण शुद्ध और शांत होता है. अगर आप अपनी दिनचर्या में कुछ आसान और प्रभावी योगासन शामिल करें, तो पूरे दिन आपकी एनर्जी बनी रहती है, आइए जानते हैं ऐसे योगासन जो आप सुबह-सुबह ट्राई कर सकते हैं:-
– ताड़ासन
ताड़ासन योग का एक सरल लेकिन प्रभावशाली आसन है, जो शरीर की मुद्रा सुधारने में मदद करता है. सुबह उठकर सबसे पहले यह आसन करने से रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है और शरीर में संतुलन आता है. यह मानसिक स्थिरता और आत्म-विश्वास को भी बढ़ाता है. इसे खाली पेट और खुले वातावरण में करना सबसे बेहतर होता है.
– भुजंगासन
यह आसन पीठ, कंधे और पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है. भुजंगासन से पाचन तंत्र भी मजबूत होता है और तनाव कम होता है. इसे सुबह-सुबह करने से शरीर में गर्मी आती है, जो दिन की शुरुआत के लिए उत्तम है.यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो डेस्क जॉब करते हैं और घंटों बैठकर काम करते हैं.
– अधो मुख शवासन
यह आसन शरीर को स्ट्रेच करता है और थकान को दूर करता है. इससे शरीर की ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होती है और शरीर में ताजगी महसूस होती है. सुबह इसे करने से दिन भर शरीर में फुर्ती बनी रहती है. यह पीठ दर्द और मांसपेशियों की जकड़न में भी राहत देता है.
– सूर्य नमस्कार
सूर्य नमस्कार को “पूर्ण योग” भी कहा जाता है क्योंकि इसमें कई आसनों का संयोजन होता है. यह शरीर की सभी मांसपेशियों को सक्रिय करता है और मेटाबॉलिज्म को तेज करता है. रोज सुबह 5 से 10 सूर्य नमस्कार करने से न केवल वजन नियंत्रित रहता है, बल्कि मानसिक स्पष्टता भी बढ़ती है.
– प्राणायाम
योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि सांसों के साथ भी जुड़ा होता है. सुबह प्राणायाम करने से फेफड़े मजबूत होते हैं, मन शांत होता है और दिनभर का तनाव कम रहता है. अनुलोम-विलोम और कपालभाति जैसे प्राणायाम ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं.
सुबह के समय किया गया योग न सिर्फ आपकी सेहत को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और फोकस भी बढ़ाता है. इन आसान योगासनों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर आप न सिर्फ शारीरिक रूप से एक्टिव रहेंगे, बल्कि मानसिक रूप से भी तरोताजा महसूस करेंगे.