Surya Grahan 2024 Date and Timings: कितनी देर तक रहेगा दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें तारीख और समय
Surya Grahan 2024 Date and Timings: साल 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण 5 महीने बाद लगने वाली हैं. बताया जा रहा हैं की साल 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण अकटूबर महीने में लगेगा.
By Bimla Kumari | July 9, 2024 5:10 PM
Surya Grahan 2024: ज्योतिष शास्त्र में सूर्यग्रहण की घटना बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती हैं. बताया जा रहा हैं की साल 2024 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे. जिनमें से 2 सूर्यग्रहण और 2 चंद्रग्रहण हैं. विज्ञान कहता हैं की जब चंद्रमा , पृथ्वी और सूर्य की बीच से गुज़रता हैं तो इस घटना में सूरज की रोशनी धरती तक नहीं पहुंच पाती हैं. इस घटना को सूर्यग्रहण का नाम दिया जाता हैं. वहीं जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य एक सीधे रेखा में आ जाते हैं तो सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर पड़ता हैं लेकिन चंद्रमा पर नहीं पड़ता यहीं और इस ही घटना को चंद्रग्रहण का नाम दिया जाता हैं. इस साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल को लगा था. इस लेख में आप जानेंगे कि साल का दूसरा सूर्यग्रहण कब और कितने बजे लगने वाला हैं.
क्या भारत में नजर आएगा सूर्य ग्रहण
जानकारी के मुताबिक साल 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण 5 महीने बाद लगने वाली हैं. बताया जा रहा हैं की साल 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण अकटूबर महीने में लगेगा. यह सूर्यग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा हालांकि भारत को छोड़ कर यह सूर्यग्रहण कुछ जगहों पर नजर आएगा जैसे की अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक महासागर, ब्राजील, चिली, पेरू, आइलैंड, अंटार्कटिका, अर्जेन्टीना, मेक्सिको, फ़िजी समेत कई जगहों पर नजर आएगा.
अगर समय की बात करें तो सूतक कार्य की शुरुआत 2 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण रात 9 बजकर 13 मिनट से अगले दिन यानी 3 अक्टूबर को सुबह 3 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. दूसरा सूर्य ग्रहण की अवधि करीब 6 घंट तक की रहेगी. सूर्यग्रहण के दौरान मांगलिक कार्य और धर्म कर्म की मनाही होती हैं. कहा जाता हैं की सूतक काल के दौरान सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. इस दौरान लोगों को पूजा पाठ्य करने की भी मनाही होती हैं.