सपने में पानी देखना
अगर सपने में आपको कलकल बहता साफ झरने का पानी या स्वच्छ नदी दिखाई दे तो यह संकेत हैं कि आपकी दुखों का निकट भविष्य में जल्द होने वाला है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार शुद्ध जल परिवर्तन का प्रतीक है.
Also Read: Tips to Stop Hair Fall: बालों के झड़ने से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स
सफेद कपड़े या उजाला देखना
सपने में सफेद कपड़े पहने हुए लोगों को देखना भी शुभ माना गया है. इसके अलावा चारों तरफ फैला प्रकाश को देखना भी किसी भी मंगल कार्य होने का संकेत है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये दोनों ही चीजें इस बात का संकेत है कि आपके दुखों के बादल छंटने वाले हैं और जीवन में नई शुरुआत होने जा रही है.
सपने में मंदिर या देवता दिखना
यदि आप सपने में किसी मंदिर, पूजा-पाठ या भगवान की मूर्ति को देखते हैं तो यह संकेत है कि ईश्वर का आशीर्वाद आप पर बना है. यह सपना दर्शाता है कि अब आपके जीवन में आने वाला समय बेहद सकारात्मक होगा.
सपने में खुद को उड़ते देखना
कई बार सपने में हम खुद को उड़ते हुए देखते हैं. लेकिन जब हम नींद से जागते हैं तो इसे हम फैंटसी समझकर भूल जाते हैं. लेकिन स्वप्न शास्त्र की मानें तो यह इस बात का संकेत है कि आपके दुखों का अंत होना वाला है और जल्द ही सफलता और शांति आपके कदम चूमेगी.
सपने में खिलते फूल या हरा-भरा बाग देखना
अगर आपने सपने में फूलों से भरा बगीचा, हरी-भरी घास या फसलें लहराती देखी हैं तो यह अत्यंत शुभ संकेत है. यह बताता है कि जीवन में समृद्धि, खुशहाली और संतोष आने वाला है.
सपने में सोना या गहने देखना
सोना धन और वैभव का प्रतीक है. अगर आपको सपना आता है कि आप सोना पहन रहे हैं या गहनों को छू रहे हैं, तो यह इस बात का प्रतीक है कि आर्थिक संकट अब दूर होने वाला है और समृद्धि दस्तक देने वाली है.
सपने में सूरज निकलते देखना
सपने मे उगते हुए सूरज को देखना शुभ माना गया है. क्योंकि सूर्योदय को नयी शुरुआत का प्रतीक माना गया है. अगर आप सपने में सूरज को उगते हुए देखते हैं, तो यह संकेत है कि आपके जीवन में उम्मीद और ऊर्जा की नई किरण आने वाली है.
Also Read: अश्लील विचारों का कारण केवल मानसिक बीमारी नहीं इस विटामिन की कमी भी हो सकती है वजह, जानें उपाय