Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें, तो समझिए ‘चट मंगनी-पट ब्याह’ के बन रहे संयोग
Swapna Shastra: सोते समय देखे गए कुछ सपने विवाह और प्रेम विवाह से जुड़े होने का संकेत देते हैं. माना जाता है कि ये चट मगनी और पट ब्याह का संकेत देते हैं.
By Shashank Baranwal | January 24, 2025 4:23 PM
Swapna Shastra: सपनों की दुनिया वास्तविक दुनिया से बहुत अलग होती है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में दिखाई देने वाली हर घटनाएं वास्तविक जिंदगी से जुड़ी हुई होती है. यह निकट भविष्य में होने वाली अनहोनी के साथ मांगलिक कार्यक्रमों की ओर इशारा करते हैं. इसी तरह कुछ सपने विवाह और प्रेम विवाह से भी जुड़े होते हैं. ऐसे में अगर आप सोते समय इन सपनों को देखते हैं, तो यह प्रेम संबंध के बारे में संकेत देते हैं. इसके अलावा, यह भी माना जाता है कि आप बहुत जल्द शादी के बंधनों में बंध सकते हैं.
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर शादी लायक युवक को सपने में बारात दिखाई दे, तो यह बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. माना जाता है कि युवक बहुत जल्द शादी के बंधनों में बंधने वाला है. उसके घर में शहनाई बजने वाली है.
स्वप्न शास्त्र में बताया गया है अगर लड़की सपने में किसी को अपने प्रेमी के रूप में देख रही है, तो यह माना जाता है कि उसके विवाह के योग बन रहे हैं. यह लड़की के शादी होने का संकेत देते हैं. इसके अलावा, सपने में कोई लड़की खुद को मेला घूमते हुए देख रही है, तो उसकी शादी मनपसंद लड़के उसकी शादी हो सकती है.
अगर सपने में इंसान खुद को सेहरा बांधे हुए देख रहा है, तो यह बहुत शुभ फलदायी माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, उसके शादी का योग बन रहा है. बहुत जल्द उसका विवाह मनचाही जगह पर होगा.
शादी के काबिल लड़का अगर सपने में कमल का फूल, गुलाब का फूल या कोई भी लाल फूल देखता है, तो बहुत शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, लाल फूल का सपने में दिखाई देना लड़के के जिंदगी में किसी लड़की के आने का संकेत देता है.
स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि अगर सपने में रंगीन चिड़िया दिखाई दे रही है, तो यह बहुत शुभ फलदायी संकेत की ओर इशारा करता है. माना जाता है कि उसके विवाह के योग बन रहे हैं. इसके अलावा, अगर वह किसी से प्रेम करती है, तो उसी लड़के से शादी हो सकती है.