यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: अनहोनी की ओर इशारा करती हैं ये सपने, घर के बड़े-बुजुर्गों से जरूर करें शेयर
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें, तो समझिए जल्द ही हो जाएंगे मालामाल
बिल्ली को लड़ते हुए देखें
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में बिल्ली को लड़ते हुए देख रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. यह बहुत ही अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है. यह माना जाता है कि अगर सपने में बिल्ली को लड़ते हुए देख रहे हैं, तो आपके साथ निकट भविष्य में कोई अनहोनी वाली है. आपके साथ छल-कपट और विश्वासघात होने वाला है.
सोना-चांदी दिखाई दे
हर इंसान अपनी जिंदगी में खूब सोना-चांदी की चाहत रखता है. खासकर महिलाएं सोना-चांदी के बारे में ही सोचती रहती है. हालांकि, जब सपने में सोना-चांदी दिखाई दे, तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, आपको बहुत जल्द आर्थिक नुकसान हो सकता है. इंवेस्ट किए गए धन से रिटर्न नहीं मिल सकता है, चोरी हो सकती है. ऐसे में इंसान को सतर्क हो जाना चाहिए.
उल्लू का दिखाई देना
उल्लू तो माता लक्ष्मी वाहन माना जाता है. लेकिन अगर उल्लू सपने में दिखाई दे, तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में उल्लू दिखने से आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं घेर सकती हैं.
ये काम करते हुए दिखाई दें
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर सपने में आप अनाज में मिट्टी मिलाते हुए नजर आ रहे हैं, तो यह बहुत अशुभ संकेत माना जाता है. यह निकट भविष्य में होने वाले संकट को लेकर आगाह करता है.
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: ये सपने देते हैं चमकती किस्मत का संकेत, खुल जाएंगे आपके तरक्की के दरवाजे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.