Sweet Corn Dhokla Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं कुछ नया, ट्राई करें झटपट बनने वाला स्वीट कॉर्न ढोकला

Sweet Corn Dhokla Recipe: अगर आप सुबह के नाश्ते में फाइबर, विटामिन और प्रोटीन से भरा कुछ खाना चाहते हैं? तो स्वीट कॉर्न ढोकला आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.

By Priya Gupta | July 13, 2025 8:21 AM
an image

Sweet Corn Dhokla Recipe: आजकल के बीजी लाइफ में सभी को  ऐसा नाश्ता चाहिए जो जल्दी बन जाए, स्वाद में भी अच्छा हो और सेहत के लिए भी फायदेमंद हो. ऐसे में आप जल्दी में स्वीट कॉर्न ढोकला बना सकते हैं. ये ढोकला खाने में हल्का, बनाने में आसान और पोषक तत्वों से भरपूर होता है. सुबह के नाश्ते में, बच्चों के टिफिन में या ऑफिस जाने वाले, स्वीट कॉर्न ढोकला हर लोगों के लिए बेस्ट है. खास बात ये है कि इसमें फाइबर, प्रोटीन और विटामिन्स होते हैं, जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर झटपट स्वीट कॉर्न ढोकला बनाने के के बारे में. 

स्वीट कॉर्न ढोकला बनाने के लिए सामग्री 

  • बेसन – 1 कप
  • स्वीट कॉर्न – आधा कप (उबला और दरदरा पिसा हुआ)
  • दही – आधा कप (फेंटा हुआ)
  • अदरक-हरी मिर्च पेस्ट – आधा चम्मच 
  • हल्दी पाउडर – आधा चम्मच
  • इनो फ्रूट सॉल्ट – 1 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – आवश्यकतानुसार 
  • तेल – 1 चम्मच
  • राई (सरसों दाना) – 1 चम्मच
  • करी पत्ते – 5-6
  • हरी मिर्च – 2 (लंबाई में कटी हुई)
  • तिल – आधा चम्मच 

रेसिपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Aloo Manchurian Recipe: पनीर भूल जाएंगे जब खाएंगे आलू मंचूरियन, जानें बनाने की विधि 

यह भी पढ़ें: Potato Ring Recipe: रोज का आलू अब नहीं रहेगा सिंपल, झटपट बनाएं चटपटी पोटैटो रिंग्स

यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बचपन की यादों को करें ताजा, बिना अंडे के बनाएं टूटी फ्रूटी केक रेसिपी 

स्वीट कॉर्न ढोकला बनाने की विधि

  • सबसे पहले बैटर तैयार करने के लिए एक बाउल में बेसन, पिसा हुआ स्वीट कॉर्न, दही, हल्दी, अदरक-हरी मिर्च पेस्ट और नमक मिलाएं, फिर इसमें थोड़ा पानी डालकर बैटर बनाएं. इसे 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें. 
  • इसके बाद अब गैस में स्टीमर गरम करें. अब बने हुए बैटर में इनो मिलाएं और तुरंत हल्के हाथों से मिक्स करें. फिर इसे चिकनाई लगी थाली में डालें और स्टीमर में 15-20 मिनट तक पकाएं. 
  • ढोकला पकने के बाद उसे निकालकर कुछ देर ठंडा होने दें और फिर अपने मनपसंद आकार में काट लें. 
  • अब एक छोटे पैन में तेल गरम करें, उसमें राई, तिल, करी पत्ते और हरी मिर्च डालें. फिर इस तड़के को तैयार हुए ढोकले के ऊपर डालें. 
  • ऊपर से गार्निश के लिए हरा धनिया और गार्निश किया हुआ नारियल छिड़कें. 
  • तैयार हुए हेल्दी और टेस्टी ढोकले को हरी चटनी या मीठी चटनी के साथ गरमागरम परोसें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version