सामग्री
- घी – 2 टेबलस्पून (या 1 तेल + 1 मक्खन)
- हरी मिर्च – 2 (ऑप्शनल)
- प्याज – 1 (बारीक कटी)
- लहसुन – 6 कलियां
- अदरक – 1 टेबलस्पून
- करी पत्ता – 8 ताजे / 6 सूखे
- टमाटर – 1 (कटा हुआ)
- जीरा पाउडर – 1/2 टीस्पून
- चना दाल – 1 कप
- पानी – 4 कप
- हल्दी – 1/2 टीस्पून
- गरम मसाला – 1/8 टीस्पून
- नमक – 3/4 टीस्पून
तड़का
- घी – 1.5 टेबलस्पून
- प्याज – 1 छोटी (कटी)
- साबुत जीरा – 1 टीस्पून
- सरसों दाना – 1/2 टीस्पून (ऑप्शनल)
- सूखी लाल मिर्च – 3 (ऑप्शनल)
दाल बनाने की विधि
दाल भिगोना: दाल को अच्छे से धो लें और भरपूर पानी में 1 घंटे के लिए भिगो दें. फिर छलनी में छानकर अलग रखें.
तड़का शुरू करें: एक भारी तले वाले पैन में घी या तेल तेज आंच पर गर्म करें. इसमें हरी मिर्च डालें और 1 मिनट तक भूनें जब तक मिर्च हल्की फूलने लगे.
प्याज डालें: अब इसमें बारीक कटी प्याज डालें और नरम होने तक भूनें.
लहसुन-अदरक डालें: आंच मध्यम करें. अब लहसुन, अदरक और करी पत्ते डालें. 1 मिनट तक पकाएं जब तक लहसुन हल्का सुनहरा होकर खुशबू देने लगे.
टमाटर और जीरा पाउडर मिलाएं: अब कटे टमाटर और जीरा पाउडर डालें. 2 मिनट तक पकाएं जब तक टमाटर टूटकर पेस्ट जैसा न हो जाए.
दाल पकाएं: अब भीगी हुई दाल, पानी, हल्दी और नमक डालें. सबको अच्छे से मिलाएं. फिर ढककर धीमी आंच पर 1 घंटे तक पकने दें. बीच-बीच में 2-3 बार चलाएं.
गाढ़ा करें: अब ढक्कन हटाकर 30 मिनट और धीमी आंच पर पकाएं. जब तक दाल खिचड़ी जैसी गाढ़ी न हो जाए. कुछ दाने टूट जाएं और कुछ साबुत रहें.
अंत में मसाला डालें: अब गरम मसाला मिलाएं और जरूरत हो तो स्वाद अनुसार नमक एडजस्ट करें.
तड़का डालें: तैयार तड़का ऊपर से डालें और मिलाएं.
परोसें: दाल को गरमा-गरम चावल के साथ परोसें. ऊपर से हरा धनिया डाल सकते हैं.
तड़का (ऑप्शनल)
- एक छोटी कढ़ाई में मध्यम आंच पर घी गरम करें. ध्यान रखें कि धुआं न निकले.
- उसमें जीरा और सरसों के दाने डालें. जीरा हल्का सुनहरा होने तक भूनें.
- अब सूखी लाल मिर्च डालें और 20 सेकंड तक पकाएं.
- फिर प्याज के स्लाइस डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें.
- यह तड़का तुरंत तैयार दाल पर डाल दें.
ये भी पढ़ें: Veg Starter Recipe: झटपट बनाएं क्रंची और टेस्टी वेज स्टार्टर, हर मौके के लिए परफेक्ट
ये भी पढ़ें: Strawberry Ice Cream Recipe: घर पर बनाएं टेस्टी स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम, गर्मी में लें ठंडक का मजेदार मजा
ये भी पढ़ें: Chinese Pakoda Recipe: झटपट बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी चाइनीज पकोड़े, शाम के स्नैक्स के लिए बेस्ट ऑप्शन