Spring Face Care: वसंत में अपने चेहरे का रखें ध्यान, घर पर ही आसानी से बनाएं ये फेस पैक

स्प्रिंग सीजन के आने से वातावरण में आपको बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते हैं. ऐसे में आपको अपने स्किन में भी बदलाव नज़र आएंगे. हमें लगता है कि इस मौसम में हमे अपनी स्किन की ज्यादा देख -रेख करने की जरूरत नहीं है.

By Saurabh Poddar | February 17, 2024 2:49 PM
an image

Spring Face Care: स्प्रिंग सीजन के आने से वातावरण में आपको बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते हैं. ऐसे में आपको अपने स्किन में भी बदलाव नज़र आएंगे. हमे लगता है कि इस मौसम में हमे अपनी स्किन की ज्यादा देख -रेख करने की जरुरत नहीं है. पर ये सही नहीं है क्योंकि, इस सीजन में तापमान में काफी बदलाव होते रहते है जो की स्किन को इरिटेट कर सकती है या उसे सेंसिटिव बना सकती है. इसलिए जरूरी है की आप अपने स्किन का ध्यान रखे. इसलिए आज हम आपके लिए लाये है कुछ फेस पैक जो आप अपने घर में आसानी से बनाकर इस्तेमाल कर सकते है.

एलोवेरा और शहद

एलोविरा आपके स्किन को प्रोटेक्ट करता है और एक एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है और शहद आपके स्किन को नमी प्रदान करता है. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव और ड्राई है तो यह फेस पैक आपके लिए अच्छा है.

हल्दी

हल्दी आपकी स्किन से डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को हटाने में मदद करता है और शहद आपके स्किन में हो रहे मुहांसों को कम करता है और शहद आपके स्किन में हो रहे मुहांसो को कम करता है. ये हफ्ते में 3-4 बार लगाने से आपको अपनी स्किन में काफी सुधार नज़र आएगा.

पपीता

पपीता में एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो आपके स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं. पपीते को निम्बू और शहद के साथ मिलाकर अपने फेस और अपने चेहरे पर ग्लो पाएं.

चीनी, शहद और नारियल तेल

चीनी एक नेचुरल स्क्रब का काम करती है जो आपके स्किन के पोर्स को साफ़ करती है और डेड स्किन सेल्स को भी दूर करती है, और नारियल तेल और शहद आपके स्किन को हाइड्रेट करते हैं.

केला

केले में विटामिन ए और सी पाए जाते हैं जो एक स्वस्थ स्किन के लिए जरूरी होते हैं. इसे आप मैश करके शहद के साथ मिलाकर अपने फेस पर लगाएं. यह स्किन को सूर्य से होने वाले डैमेज से बचाता है. यह सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है.

संतरे का छिलका

संतरा विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरा होता हैं. यह टैन हटाने में काफी मदद करता है और स्किन पर ग्लो लेकर आता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए संतरे के छिलके को पीसकर उसे हनी के साथ मिलाकर अपने फेस पर लगाएं.

खीरा और दूध

अगर आपको अपने स्किन में खोयी हुई नमी को वापस लौटना है तो आप इस फेस पैक को लगा सकते हैं. खीरे को दूध और शहद के साथ मिलाकर ब्लेंड कर लीजिये और अपने फेस पर 10-15 मिनट तक लगाइये.

टमाटर

टमाटर ऑयली स्किन के लिए अच्छा होता है. टमाटर को आप हनी के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना ले और इसे अपने फेस पर लगाकर इससे सूखने के लिए छोड़ दीजिये फिर इसे धो ले और देखिये की आपकी स्किन पहले से बेहतर महसूस करने लगेगी.

अनार

अनार आपके स्किन को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है और यूवी किरणों से होने वाले डैमेज से भी स्किन को बचाता है. आप अनार को पीसकर गुलाब जल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं. इससे आपकी स्किन बहुत ताज़ा महसूस करेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version