Teej Puja: तीज का त्यौहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है, जिसमें धूमधाम, मेहंदी के जादू, झूला झूलने की परंपरा और स्वादिष्ट पकवानों का आनंद शामिल है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, मेहंदी से अपने हाथों को सजाती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं.
By Rinki Singh | August 6, 2024 6:14 PM
Teej Puja: तीज का त्यौहार धूमधाम और मेहंदी के जादू से भरा होता है. यह महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है हरतालिका तीज पर मेहंदी लगाने के पीछे एक मान्यता है कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, उतना ही अधिक ससुराल और पति से प्यार और सम्मान मिलता है. महिलाएं इस दिन मेहंदी की महक और उसके खूबसूरत डिज़ाइन से अपने हाथों को सजाती हैं और दोस्तों व परिवार के साथ खुशियां बांटती हैं. तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, और नई-नई कपड़े पहनती हैं.
मेहंदी का जादू
तीज के दिन मेहंदी लगाना एक अनिवार्य परंपरा है। महिलाएं अपने हाथों और पैरों में खूबसूरत मेहंदी के डिज़ाइन बनाती हैं. यह पर्व मेहंदी के बिना तीज मानी जाती है. मेहंदी के डिज़ाइन में फूल, पत्ते, बेलें, और कई तरह के पारंपरिक पैटर्न शामिल होते हैं.
तीज के दिन झूला झूलने की भी परंपरा है. घर के आंगन म और बगीचों में झूले लगाए जाते हैं. महिलाएं इन झूलों पर बैठकर गीत गाती और झूलती हैं. यह झूला झूलने का आनंद सावन की मस्ती को और बढ़ा देता है.
तीज के खास पकवान
तीज के दिन तरह-तरह के लजीज पकवान बनते हैं. घेवर, गुझिया, खीर, और कई मिठाइयां बनाती हैं. महिलाएं व्रत रखती हैं और शाम को पूजा के बाद इन पकवानों का स्वाद लेती हैं.
तीज की पूजा में विशेषकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है. जिसमें महिलाएं माता पार्वती से सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. पूजा के दौरान कथा सुनाई जाती है और व्रत रखा जाता है.