इन आदतों को कर लें लाइफस्टाइल में शामिल, कभी नहीं होगी टेंशन
Tension Free Tips: भविष्य की चिंता और बिजी लाइफस्टाइल के बीच दिमाग में आज के दौर में तनाव होना आम बात है. लेकिन दिनचर्या को अगर हम सुधार कर लें तो इससे हम बच सकते हैं.
By Sameer Oraon | May 8, 2025 10:11 PM
Tension Free Tips: आजकल बहुत से लोग, खासकर युवा और छात्र बहुत जल्दी तनाव और चिंता का शिकार हो रहे हैं. स्कूल-कॉलेज के बच्चे हों या नौकरी करने वाले युवा-लगभग सभी किसी न किसी वजह से तनाव में रहते हैं. लेकिन क्या इसका कारण सिर्फ बढ़ती प्रतियोगिता है? नहीं, हमारी रोजमर्रा की आदतें और जीवनशैली भी इसका एक बड़ा कारण हैं.
युवाओं में तनाव बढ़ने की वजहें
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में पढ़ाई, करियर, सोशल मीडिया और परिवार की उम्मीदों का दबाव बहुत बढ़ गया है. हर कोई आगे निकलने की दौड़ में है, जिससे दिमाग पर भारी बोझ पड़ता है.