इन आदतों को कर लें लाइफस्टाइल में शामिल, कभी नहीं होगी टेंशन

Tension Free Tips: भविष्य की चिंता और बिजी लाइफस्टाइल के बीच दिमाग में आज के दौर में तनाव होना आम बात है. लेकिन दिनचर्या को अगर हम सुधार कर लें तो इससे हम बच सकते हैं.

By Sameer Oraon | May 8, 2025 10:11 PM
feature

Tension Free Tips: आजकल बहुत से लोग, खासकर युवा और छात्र बहुत जल्दी तनाव और चिंता का शिकार हो रहे हैं. स्कूल-कॉलेज के बच्चे हों या नौकरी करने वाले युवा-लगभग सभी किसी न किसी वजह से तनाव में रहते हैं. लेकिन क्या इसका कारण सिर्फ बढ़ती प्रतियोगिता है? नहीं, हमारी रोजमर्रा की आदतें और जीवनशैली भी इसका एक बड़ा कारण हैं.

युवाओं में तनाव बढ़ने की वजहें

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में पढ़ाई, करियर, सोशल मीडिया और परिवार की उम्मीदों का दबाव बहुत बढ़ गया है. हर कोई आगे निकलने की दौड़ में है, जिससे दिमाग पर भारी बोझ पड़ता है.

Also Read: गधे की वो 11 आदतें जो हर इंसान को अपनानी चाहिए | World Donkey Day 2025

कौन-कौन सी आदत बढ़ा रहा तनाव

  • सोने-जागने का अनियमित समय
  • सही खानपान की कमी
  • एक्सरसाइज न करना
  • दूसरों की जिंदगी से अपनी तुलना करना

तनाव कम करने के आसान तरीके

  • सुबह जल्दी उठें और थोड़ा योग या मेडिटेशन करें. इससे मन शांत होता है.
  • हर दिन कुछ समय एक्सरसाइज जरूर करें. इससे मूड अच्छा रहता है.
  • स्वस्थ खाना खाएं हरी सब्जियां, फल, नट्स और प्रोटीन दिमाग को भी ताकत देते हैं.
  • रात में 7–8 घंटे की नींद लें ताकि शरीर और दिमाग दोनों तरोताजा रहें.
  • सोशल मीडिया का कम इस्तेमाल करें और अपनों के साथ समय बिताएं.
  • अगर तनाव ज्यादा हो तो किसी से बात करें या काउंसलर से सलाह लें.
  • छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढें और खुद से बहुत ज्यादा उम्मीदें न रखें.

Also Read: बच्चों के लिए टिफिन में पैक कर दें झारखंड की यह पारंपरिक रोटी, जानें रेसिपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version