Termite Treatment: दीमक से पाना है छुटकारा तो अपनाएं घरेलू उपाय
Termite Treatment: दीमक हमारे घर के फर्नीचर और दीवारों को नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन प्राकृतिक घरेलू उपायों से इनका खात्मा संभव है। इस लेख में हम लहसुन का तेल, नीम का तेल और नमक के उपयोग से दीमक से छुटकारा पाने के उपाय बता रहे हैं, जिनसे आप अपने घर को दीमक मुक्त बना सकते हैं
By Rinki Singh | August 29, 2024 9:55 PM
Termite Treatment: दीमक हमारे घर के लकड़ी, फर्नीचर और अन्य सामानों को बहुत नुकसान पहुंचाते है. यहां तक कि हमारे घर के दीवारों पर अगर लग जाए तो यह उनकी रौनक छीन लेते हैं और बहुत ही बुरी तरह दीवार परफैलने लगते हैं इसलिए, इन्हें हटाना बहुत जरूरी होता है. घरेलू उपायों में लहसुन का तेल, नीम का तेल जैसे प्राकृतिक तरीके से हम जो दीमक का खात्मा कर सकते हैं. इस लेख में, हम आपको दिमक से बचने के उपायों के बारे में बताने वाले है. जिन्हे अपनाकर आप बहुत आसानी से दिमक से छुटकारा पा सकते है.
लहसुन का तेल
लहसुन का तेल एक बढ़िया घरेलू उपाय है दीमकों को मारने के लिए. इसकी खासियत यह है कि यह दीमक लगने वाले स्थान पर लगाने से उन्हें. लहसुन के तेल में मौजूद एलीमेंट्स दीमकों को प्रभावी तरीके से नष्ट करते है.
नीम के तेल का इस्तेमाल दीमक लगने वाले स्थानों पर करने से दीमकों को प्रभावी तरीके से खत्म किया जा सकता है. इसमें मौजूद कीटाणु नाशक तत्व दीमकों की प्रवृत्ति को बदलकर उन्हें नष्ट करते हैं.
नमक
नमक एक प्रमुख घरेलू उपाय है जो दीमकों को भागाने में मददगार सिद्ध होता है. इसे पानी में घोलकर दीमक लगने वाली जगह पर छिड़कने से दीमकों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं.