Also Read: Vastu Tips: कर्ज के बोझ से मिलेगा छुटकारा, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
बच्चे का स्टडी रूम इस दिशा में हो
वास्तु नियम के मुताबिक, बच्चे का स्टडी रूम घर के पूर्व या पश्चिम दिशा में होना चाहिए. साथ में इस बात का भी खास ख्याल रखें की पढ़ाई करते वक्त बच्चे का चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा में हो. इसके अलावा, अगर बच्चे कोई पुरस्कार या अवार्ड मिला है तो उसे स्टडी रूम में रही रखें.
ऐसे हो स्टडी टेबल
वास्तु नियमों के अनुसार स्टडी टेबल का न सही होना भी बच्चे की पढ़ाई से मन को हटाता है. ऐसे में बच्चे का स्टडी टेबल चौकोर या आयताकार होना चाहिए. स्टडी टेबल हमेशा साफ सुथरी होनी चाहिए. उस पर गंदगी नहीं रखनी चाहिए. इसके अलावा स्टडी रूम का कलर ज्यादा भड़कीला न हो. इस बात का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. स्टडी रूम को हरे या पीले रंग से पेंट करना चाहिए. इस वास्तु टिप्स को अपनाने से बच्चे की पढ़ाई में मन लगने लगेगा.
Also Read: Vastu Tips: घर में इस जगह कभी न रखें पैसा, हो सकती है आर्थिक परेशानी
स्टडी रूम में ये लगाएं
स्टडी रूम के दरवाजे पर आप नीम की पत्तियां लगा सकती हैं. इससे रूम में नकारात्मक ऊर्जा की बजाय सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. साथ ही स्टडी रूम में ज्यादा सामान नहीं रहना चाहिए. जितना कम सामान होगा उतना ही अच्छा होगा. इसके अलावा कमरे प्राकृतिक प्रकाश का आना जरूरी होता है. इससे मन भटकने की बजाय एकाग्र रहता है.
Also Read: Vastu Tips: घर में बनी रहेगी दरिद्रता, किचन में न रखें ये चीजें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.