Bizarre News: खतरनाक जहर को पीकर भी जिंदा बच गया ये इंसान, हरकतें जानकर आप रह जाएंगे हैरान
Bizarre News: सायनाइड बहुत ही खतरनाक जहर होता है, अगर इसे कोई पीले तो उसका जिन्दा बच पाना मुश्किल है, पर आपको जानकर हैरानी होगी कि यह आदमी सायनाइड पीने के बाद भी जिन्दा बच गया.
By Anu Kandulna | May 1, 2024 12:45 PM
Bizarre News: दुनिया में सबसे खतरनाक जहर सायनाइड को माना जाता है. अगर यह जहर आपके शरीर के अंदर चला जाए तो ये आपकी जान पल भर में ले सकता है. पर एक इंसान है जो सायनाइड पीकर भी जिन्दा बच गया. यह शख्श बताते हैं कि सायनाइड पीने के बाद इनके शरीर में क्या असर हुआ. अमेरिका के यूटा शहर में रहने वाले कोडी डॉन रीडेर, अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत सारे दिलचस्प वीडियो डालते है. इनके चैनल का नाम है Cody’s Lab. यह अपने चैनल पर तरह – तरह के एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं. वह साइंस में बताए गए सारे मिथकों को गलत साबित करने के लिए बहुत सारे खतरनाक एक्सपेरिमेंट करते हैं. कुछ साल पहले जब सायनाइड को लेकर दुनिया में काफी चर्चा चल रही थी तब कोडी ने खुद इसे आजमाया था. अपने एक वीडियो में उन्होंने खुद को सायनाइड पीते हुए दिखाया था, वह सबको यह दिखाना चाहते थे कि वह सायनाइड पीने के बाद इंसान के शरीर में क्या असर होता है. सायनाइड को चखने के बाद वह बताते हैं कि इसका स्वाद बेकिंग सोडा की तरह है.
सायनाइड पीते ही उनका शरीर कांपने लगा
जब कोडी ने सायनाइड पीया तो उनका शरीर कांपने लगा, उनकी सांसे तेज होने लगी, एक पल तो ऐसा लगा कि उनकी जान अब चली जाएगी. इस वीडियो में कोडी सभी लोगों चेतावनी देते हुए कहते हैं कि वह इसे बिकुल भी करने की कोशिश न करें. सिर्फ 300 मिलीग्राम सायनाइड अगर किसी इंसान के अंदर चला जाए तो उनकी जान ले सकता है. इसे चखने के बारे में भी किसी को नहीं सोचना चाहिए.
कोडी ने अपने चैनल पर और भी बहुत सारे प्रयोग किए है. इन्होंने मर्करी के साथ भी प्रयोग किया है, यहां तक कि वह सोना भी चबा चुके हैं. मंगल ग्रह जैसी हालत में भी यह रह चुके हैं. इन खतरनाक प्रयोगों को करके वह यह दिखाना चाहते थे कि इंसान के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. कोडी सोशल मीडिया में काफी मशहूर हैं, उनके यूट्यूब चैनल पर करीबन 21 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. कुछ दिन पहले उन्होंने अपने वीडियो में बताया था कि गाय के गोबर से कोयला कैसे बनाया जाता है. उन्होंने सेडीमेंट वाटर रॉकेट भी बनाया था. उन्हें विभिन प्रकार के एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है.