Tomato Bharta Recipe: चावल या रोटी के साथ कुछ देसी चाहिए? तो जरूर बनाएं ये टमाटर भरता
Tomato Bharta Recipe: अगर आपको खाने में कुछ देसी और चटपटा खाने का मन है? तो ट्राई करें ये टमाटर भरता की रेसिपी. इसे आप रोटी या चावल के साथ बड़े चाव से खा सकते हैं.
By Priya Gupta | July 26, 2025 11:05 AM
Tomato Bharta Recipe: टमाटर भरता बहुत ही आसान और टेस्टी डिश है. इसमें भुने हुए टमाटर, प्याज, लहसुन और मसालों का मजेदार स्वाद होता है. आप इसे रोटी, पराठे या दाल-चावल के साथ चाव से खा सकते हैं. ये रेसिपी कम तेल में और बहुत जल्दी बनकर तैयार भी हो जाती है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर आसानी से मिनटों में टमाटर का भरता बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
टमाटर का भरता बनाने के लिए सामग्री (Tomato Bharta Recipe in Hindi)