Travel: यदि आप प्रकृति के दिलकश नजारों का आनंद उठाना चाहते हैं, तो एक बार बिहार के नवादा जिला स्थित ककोलत जलप्रपात का दीदार करना तो बनता ही है. सच्चाई यही है कि आप मंत्रमुग्ध हो इसे निहारते रह जायेंगे. प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को देख यहीं खो जायेंगे. ककोलत झरना नवादा से लगभग 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बिहार और झारखंड की सीमा पर स्थित यह झरना प्रकृति की अद्भुत कलाकारी का नमूना है, जो बताता है कि मनुष्य चाहे कितना भी सुंदर कुछ क्यों न रच ले, प्रकृति की रचना के आसपास टिक भी नहीं सकता. इस झरने का पानी जमीन से लगभग 150 से 160 फीट की ऊंचाई से नीचे एक प्राकृतिक सरोवर में गिरता है. चारों ओर फैली हरियाली के कारण यहां का दृश्य अत्यंत मनोरम बन पड़ा है. ऐसे में झरने के पानी को नीचे गिरते देखना रोमांच से भर देता है. यह जलप्रपाप भारत के सबसे अच्छे जलप्रपात यानी झरने में से एक माना जाता है. इसका पानी वर्ष भर ठंडा बना रहता है. चैत संक्राति के दिन इस स्थान पर मेले का आयोजन किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें