Bike Trip: बारिश में पिया संग बाइक राइड का लेना है मजा, तो इन जगहों को जरूर करें चेक

Bike Trip:ऐसे में मॉनसून में भारत कि कई ऐसी सड़कें हैं जो कि बारिश के मौसम में घूमने लायक होती है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सड़कें ऐसी हैं जो कि आप अपने पार्टनर कर साथ घूम सकते हैं।

By Prerna | May 30, 2025 1:52 PM
an image

Bike Trip: सभी लोगों को बारिश में बाइक चलन बहुत पसंद होता है, क्योंकि बारिश में पेड़-पौधे हरे-भरे हो जाते हैं। ऐसे में बाहर के सारे मौसम खूबसूरत और मनमोहक महसूस होते है। ऐसे मौसम में अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जाते हैं तो सब कुछ और भी अच्छा हो जाता है। बाइक पर घूमते हुए जब बारिश कि हल्की बुँदे और ठंडी-ठंडी हवा चलती है तो मन को बहुत शांति मिलती है। ऐसे में मॉनसून में भारत कि कई ऐसी सड़कें हैं जो कि बारिश के मौसम में घूमने लायक होती है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सड़कें ऐसी हैं जो कि आप अपने पार्टनर कर साथ घूम सकते हैं। 

दिल्ली से नैनीताल

दिल्ली से नैनीताल भी आप बाइक से जा सकते हैं। यहां तक पहुँचने के लिए आपको सीधे हाइवे  मिल जाते हैं। जहां बारिश में आपके लिए बाइक चलाना और भी मजेदार हो जाता है। नैनीताल पहुँचने से पहले आपको रास्ता थोड़ा खराब मिलेगा लेकिन बाइक होने के कारण आप इस कवर कर कसते हैं। यह सफर आप लगभग 6 से 7 घंटे में पूरा कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: Saste Ashram in Rishikesh: गर्मियों में घूमने का प्लान, गंगा किनारे इन बजट हॉस्टल्स में लें सुकूनभरा स्टे

मुंबई से लोनावला

मुंबई में रहने वालों को बारिश बहुत पसंद होती है क्योंकि वहां कभी-भी बारिश होने लगती हैं। इसके बाद वहां घूमने वाले लोग बारिश का आनंद लेने के लिए मुंबई से लोनावला घूमने जा सकते हैं। यहां रास्ते में कई तरह के स्टॉलस है जहां आप रुककर कुछ देर आराम कर कसते हैं। बाइक से नैनीताल पहुँचने में आपको 2 से 2;30 घंटे का समय लग सकता है। 

यह भी पढ़ें: Varanasi Tourism: वाराणसी घूमने जा रहे हैं? इन अनसुनी जगहों को जरूर करें अपनी लिस्ट में शामिल

उदयपुर से माउंट आबू 

बारिश के दिनों में माउंट आबू का रास्ता भी काफी हसीन हो जाता है। इस हसीन रास्ते का आनंद आप बाइक से ले सकते हैं। इस रास्ते में कई ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे जो कि शायद आपको ये ट्रिप के बाद भी याद रहे। यहां आप जब भी घूमने आएंगे तो आपको ज्यादातर कपल देखने को मिलेंगे।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version