Ganesh Chaturthi 2024: चिंचपोकलीचा चिंतामणि का पहला लुक हुआ जारी, पूरी है गणेशोत्सव की तैयारी
Ganesh Chaturthi 2024: मुंबई के प्रसिद्ध गणेश पंडालों में शामिल चिंचपोकली चा चिंतामणि का पहला लुक सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. हजारों की संख्या में भक्त आगमन सोहला 2024 का हिस्सा बनने दक्षिण मुंबई आएंगे.
By Rupali Das | September 2, 2024 1:44 PM
Ganesh Chaturthi 2024: हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पूरे देश में भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जाता है, जिसे गणेश चतुर्थी कहा जाता है. गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी के शुभ अवसर पर पूरे देश में गणेश उत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है. 10 दिनों के महोत्सव में भव्य पंडालों में बप्पा की विशाल मूर्तियां विराजित की जाती हैं, जिसकी भव्यता महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है.
इस साल 7 सितंबर से शुरू होने वाला गणेशोत्सव 17 सितंबर तक चलेगा, इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. पुलिस प्रशासन से लेकर गणेशोत्सव आयोजित करने वाले मंडल तक बप्पा का स्वागत करने को तैयार हैं. इसी दौरान मुंबई के प्रसिद्ध चिंचपोकली चा चिंतामणि (Chinchpoklicha Chintamani) का पहला लुक जारी कर दिया गया है. अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी मुंबई आने का प्लान बना रहे हैं, तो जरुर विजिट करें चिंचपोकली चा चिंतामणि के द्वार.
गणेश चतुर्थी सामाजिक एकजुटता और सद्भावना का त्योहार है. इस त्योहार में अलग-अलग समुदाय, जाति, धर्म और वर्ग के लोग साथ आकर बप्पा की पूजा करते हैं. इस दौरान पूरा वातावरण मंगलमय होता है. भक्त गणपति बप्पा की पूजा करसफलता, बुद्धि और सौभाग्य प्राप्त करते हैं.
गणेश चतुर्थी पर आयोजित 10 दिवसीय महोत्सव के लिए मुंबई में विशाल पंडाल बनाए जाते हैं, जिनमें बप्पा का भव्य और वैभवशाली स्वरूप देखने को मिलता है. मुंबई के इन्हीं प्रसिद्ध पंडालों में से एक है चिंचपोकली चा चिंतामणि.
गणेश आगमन की भव्य श्रृंखला का हिस्सा चिंचपोकली चा चिंतामणि, मुंबई के सबसे प्रसिद्ध गणपति पंडालों में से एक है. यह प्रसिद्ध गणेश पंडाल 100 साल से भी ज्यादा पुराना है, जिनकी मूर्ति बेहद आकर्षक और भव्य होती है. चिंचपोकली मंडल द्वारा गणेशोत्सव के दौरान आगमन सोहला का आयोजन होता है, जिसमें लोग मूर्ति के आगमन का जश्न मनाने के लिए एकत्र होते हैं.
ऐसा माना जाता है चिंचपोकली पंडाल में विराजित बप्पा के दर्शन करने से भक्तों की सारी चिंताएं दूर हो जाती हैं. बप्पा मोरया की आवाज से पूरा वातावरण गूंज उठता है. चिंचपोकलीचा चिंतामणि मूर्ति ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण गणेश मूर्ति है, जिसकी भव्यता देखने भक्त घंटों कतार में खड़े होते हैं. चिंचपोकलीचा चिंतामणि के प्रति लोगों में अपार श्रद्धा और विश्वास है.
दक्षिण मुंबई के सबसे मशहूर गणेश पंडालों में से एक चिंचपोकलीचा चिंतामणि का पहला लुक 31 अगस्त 2024 को जारी किया गया है. गणेशोत्सव 2024 के लिए प्रतीक्षित गणेश मूर्ति का अनावरण आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर किया गया है.
बप्पा के आगमन सोहला को लेकर भक्तों में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है. पूरे शहर से बप्पा के हजारों भक्त चिंचपोकली चा चिंतामणि आगमन यात्रा में शामिल होंगे.