National Mountain Climbing Day: हर साल 1 अगस्त को नेशनल माउंटेन क्लाइंबिंग डे मनाया जाता है. यह दिन उन लोगों को समर्पित है जिनके भीतर पहाड़ों की ऊंचाइयों को छूने का जज़्बा और जुनून होता है. यह दिन उन पर्वतारोहियों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने न सिर्फ ऊंची चोटियों को फतह किया, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित किया कि कोई भी ऊंचाई नामुमकिन नहीं है. इस खास दिन की शुरुआत अमेरिका में 2005 में हुई थी, जब दो दोस्तों बॉबी मैथ्यू और जोशुआ मैडिगन ने न्यूयॉर्क की कठिनतम पर्वत श्रृंखलाओं में से एक एडिरोंडैक हाई पीक्स को सफलतापूर्वक चढ़ा. इसके बाद से हर साल 1 अगस्त को पर्वतारोहण के प्रति प्रेम और साहस को सेलिब्रेट करने का दिन माना जाता है. अगर आप भी ट्रेकिंग या माउंटेन क्लाइंबिंग का शौक रखते हैं, या कभी न कभी अपने जीवन में पहाड़ों की चोटी पर खड़े होकर दुनिया को नीचे देखना चाहते हैं, तो जानिए भारत के कुछ बेहतरीन माउंटेन क्लाइंबिंग डेस्टिनेशन्स:
संबंधित खबर
और खबरें