बच्चों के नाम भी बने ब्रांड और मीम, देखें सोशल मीडिया के कुछ नये ट्रेंडिंग नाम
Trending Baby Names: आज के डिजिटल युग में बच्चों के नाम रखने का तरीका काफी बदल चुका है. अब पारंपरिक नामों की जगह इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म से प्रभावित नामों का चलन बढ़ गया है. कुछ पैरेंट्स तो अपने बच्चों के नाम टेक ब्रांड्स के नाम से रख रहे हैं.
By Sameer Oraon | July 31, 2025 8:51 PM
Trending Baby Names: बदलते दौर के साथ बच्चों के नाम रखने का ट्रेंड बिल्कुल बदल चुका है. अब ‘आरव’, ‘अनाया’, ‘विवान’ या ‘सिया’ जैसे नाम पीछे छूट चुके हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में लोग कुछ लोग तो अपने बच्चों के नाम तो किसी ब्रैंड इन्स्पायर्ड होकर रख या फिर मीम मटीरियल बन चुका है. इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर ऐसे कुछ नाम वायरल हो रहे हैं जिन्हें सुनकर हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है.
गूगलराज, वॉट्सएप्प और एलोनिता
कुछ पैरेंट्स ने अपने बच्चों के नाम टेक्नोलॉजी ब्रांड्स से इंस्पायर होकर रखे हैं. जैसे लड़के के लिए ‘गूगलराज’ रखा तो वहीं लड़की के लिए ‘वॉट्सएप्पा’ रखा गया भी जोरों पर है.
लड़कियों के लिए कुछ नाम जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. जैसे- आध्या यानी कि “पहली शक्ति. यह देवी दुर्गा का दूसरा नाम भी है”. इसके बाद आलिया नाम भी ट्रेंड कर रहा है. जिसका अर्थ ऊंचा, उच्चतम सामाजिक प्रतिष्ठा” है. इसके अलावा आराध्या, आरती, आरोही नाम भी लोगों को भा रहा है.
लड़कों के लिए वह नाम जो ट्रेंड में है
वहीं लड़कों के लिए आरविक बेहद ट्रेंड में हैं. इसका अर्थ है “शांत और उज्ज्वल मन वाला”. वहीं, कुछ लोग अपने बेटे का नाम विहान रख रहे हैं. जिसका अर्थ “एक नई शुरुआत, सूर्योदय” है. इसके अलावा रेयांश, अव्यान और इवान भी चर्चा में है.