Trending Lipstick Shades: रेड नहीं, ये हैं लड़कियों के लिए लिपस्टिक के सबसे हॉट शेड्स

Trending Lipstick Shades: इन शेड्स को शादी से लेकर कैजुअल आउटिंग के लिए चुना जा सकता है, और वे आपके मेकअप को ओवर भी नहीं बनाते. तो आइए जानते हैं कि वो कौन से लिपस्टिक शेड्स हैं जिन्हें लड़कियां बेहद पसंद करती हैं.

By Shubhra Laxmi | February 27, 2025 1:32 PM
an image

Trending Lipstick Shades: लिपस्टिक मेकअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो आपके पूरे मेकअप को आकर्षक बनाता है और आपकी खूबसूरती को निखारता है. आजकल, रेड लिपस्टिक का क्रेज कम होता जा रहा है, और लड़कियां अन्य शेड्स को पसंद कर रही हैं जो उनके चेहरे को खूबसूरत और आकर्षक लुक देते हैं. इन शेड्स को शादी से लेकर कैजुअल आउटिंग के लिए चुना जा सकता है, और वे आपके मेकअप को ओवर भी नहीं बनाते. तो आइए जानते हैं कि वो कौन से लिपस्टिक शेड्स हैं जिन्हें लड़कियां बेहद पसंद करती हैं.

पिंक पाउडर

पिंक पाउडर लिपस्टिक शेड लड़कियों की पहली पसंद बन चुकी है. यह एक नरम, हल्का गुलाबी रंग है जो दिन के समय या कैजुअल अवसरों पर पहनने के लिए परफेक्ट है. यह शेड आपको एक प्यारा लुक देता है.

कोरल पीच

यह एक ऐसा लिपस्टिक शेड है जो हर स्किन टोन को निखारता है. इस लिपस्टिक शेड में आप बिलकुल फ्रेश दिखेंगी और सबकी नजर आप पर ही टिकेगी.

यह भी पढ़ें: Summer Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप को मैट लुक देने और लंबे समय तक टिकाने के लिए जानें ये बेस्ट टिप्स

हनी बीज

अगर आपको न्यूड लिपस्टिक पसंद है तो आप हनी बीज शेड के लिपस्टिक अपने मेकअप में जरुर शामिल करें. यह एक प्यारा सा नुदे शादी है तो आपको कासुअल वियर पर बेस्ट बनता है. फिर दोस्तों के साथ आउटिंग हो या ऑफिस की मीटिंग इसमें आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी.

न्यूड पिंक

डेली वियर के लिए आप न्यूड पिंक लिपस्टिक जरूर ट्राई करें. इस शेड में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी और यह आपके साड़ी लुक के साथ परफेक्ट मैच हो सकता है.

फुशिया

अगर आप कुछ ब्राइट ट्राई करना चाहती हैं जो आपको एक ग्लैमरस लुक दे तो आपको फुशिया शेड की लिपस्टिक वियर करनी चाहिए. पार्टी में वियर करने के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

मौवे

यंग लड़कियों को मौवे शेड का लिपस्टिक बहुत भाता है. यह एक हल्का पर्पल रंग का होता है जिसमें लड़कियां अट्रैक्टिव और खूबसूरत नजर आती हैं. अगर आप चाहती हैं की सबकी नजर आप पर ठीके और आप बहुत खूबसूरत लगें तो इसे अपने मेकअप में जरूर ऐड करें.

यह भी पढ़ें: Korean Glass Skin: कोरियन जैसा ग्लास स्किन पाने के लिए चुकंदर से बनाएं फेस जेल, ऐसे करें इस्तेमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version