Trending Yoga Outfits: International Yoga Day पर पहनें ये ट्रेंडिंग योगा आउटफिट्स

Trending Yoga Outfits: योगा डे पर दिखें स्टाइलिश और कंफर्टेबल! जानिए इस साल के ट्रेंडिंग योगा आउटफिट्स जैसे को-ऑर्ड सेट्स, फ्लेयर्ड पैंट्स और स्पोर्ट्स ब्रा के बारे में.

By Pratishtha Pawar | June 19, 2025 10:42 AM
an image

Trending Yoga Outfits: हर साल 21 जून को मनाया जाने वाला इंटरनेशनल योगा डे अब सिर्फ स्वास्थ्य का ही नहीं, बल्कि फैशन का भी हिस्सा बन चुका है. अब योगा करते समय महिलाएं सिर्फ कंफर्ट ही नहीं, बल्कि ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स को भी तवज्जो देती हैं. आजकल योगा सेशंस के लिए को-ऑर्ड सेट्स, फ्लेयर्ड पैंट्स, स्टाइलिश स्पोर्ट्स ब्रा और क्रॉप जैकेट्स खूब ट्रेंड कर रही हैं.

Trending Yoga Outfits | Gym Outfit Ideas: योगा डे पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इन आउटफिट ट्रेंड्स को जरूर ट्राय करें

1. को-ऑर्ड सेट्स (Co-ord Sets)

इन दिनों को-ऑर्ड सेट्स योगा फैशन में सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. एक जैसे कलर और पैटर्न के टॉप और बॉटम का कॉम्बिनेशन न सिर्फ एलिगेंट लगता है, बल्कि फोटो में भी बेहद अच्छा दिखाई देता है. यह आउटफिट योगा के मूवमेंट्स के लिए परफेक्ट होता है और स्टाइल में भी कोई कमी नहीं रहती.

टिप: सॉलिड कलर या टाई-डाई प्रिंट वाला को-ऑर्ड सेट पहनें जो स्किन फ्रेंडली फैब्रिक में हो.

2. फ्लेयर्ड योगा पैंट्स (Flared Yoga Pants)

फिटेड पैंट्स की जगह अब फ्लेयर्ड योगा पैंट्स आ चुकी हैं फैशन में. ये न सिर्फ आरामदायक होती हैं बल्कि देखने में भी बेहद ट्रेंडी लगती हैं. हाई-वेस्ट फ्लेयर्ड पैंट्स पेट को सपोर्ट देती हैं और बॉडी शेप को स्लिम दिखाती हैं.

टिप: इन्हें क्रॉप टॉप या फिटेड टैंक टॉप के साथ पेयर करें.

Also Read: Vajrasana Benefits for Belly Fat: बेली फैट कम करना है तो खाना खाने के बाद करें वज्रासन

3. स्पोर्ट्स ब्रा (Sports Bras)

  • Stylish Yoga Bra Gym Outfit
  • योगा करते समय सही सपोर्ट बेहद जरूरी है, इसलिए स्टाइलिश और हाई-सपोर्ट वाली स्पोर्ट्स ब्रा इन दिनों पसंद की जा रही हैं. मेश डिज़ाइन, क्रिस-क्रॉस बैक और कलर-ब्लॉक पैटर्न वाली स्पोर्ट्स ब्रा स्टाइल के साथ-साथ कम्फर्ट भी देती हैं.

    टिप: स्पोर्ट्स ब्रा को हाई-वेस्ट लेगिंग या जैकेट के साथ टीम अप करें.

    Also Read: Yoga Asanas for Stiffness: लंबे समय तक बैठे रहने से शरीर में आई अकड़न दूर करेंगे ये योग आसन

    4. क्रॉप जैकेट्स (Crop Jackets)

    अगर आप मॉर्निंग योगा या ओपन एरिया में प्रैक्टिस करती हैं तो क्रॉप जैकेट्स बेस्ट ऑप्शन हैं. ये ना सिर्फ आपको कवर करती हैं बल्कि लुक को भी एन्हांस करती हैं. ज़िप-अप जैकेट्स और हूडेड जैकेट्स खासे पॉपुलर हैं.

    टिप: इन्हें को-ऑर्ड सेट्स या ब्रा टॉप्स के ऊपर पहनें.

    Also Read:Daily Exercise for Healthy Lungs: फेफड़े की तंदुरुस्ती के लिए रोज करें ये 5 आसान

    5. कलर ट्रेंड्स और फैब्रिक

    इस साल न्यूड टोन, मिंट ग्रीन, लैवेंडर और पाउडर ब्लू जैसे सॉफ्ट कलर ट्रेंड में हैं. कॉटन, लाइक्रा, स्पैन्डेक्स जैसे फैब्रिक्स जो स्ट्रेचेबल और ब्रीदेबल हों, योगा आउटफिट्स के लिए बेस्ट माने जा रहे हैं.


    Yoga सिर्फ शरीर को फिट रखने का जरिया नहीं है, यह आत्मा और मन को भी संतुलित करता है. और अगर आप स्टाइल के साथ योग करें, तो आपका आत्मविश्वास और भी बढ़ जाता है. तो इस इंटरनेशनल योगा डे पर इन Trending Yoga Outfits के साथ अपनी योग जर्नी को बनाएं और भी खास.

    Also Read: Exercise for Good Mental Health: अपनी मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने के लिए करें ये 5 एक्सर्साइज

    संबंधित खबर
    संबंधित खबर और खबरें

    Life and Style

    होम E-Paper News Snaps News reels
    Exit mobile version