Trendy Bottom Wear For Women : समय के साथ लड़कियों के पहनावे ओढ़ावे में काफी बदलाव आया है. वे वक्त के साथ अपने रहन सहन के अलावा ड्रेसिंग सेंस में भी काफी बदलाव करती है. इन दिनों महिलाएं आम दिनों में प्लाजो, सलवार या जींस पहन रही हैं. लेकिन कुछ नया ट्राय करने की चाहत में वह अक्सर शॉपिंग मॉल या दुकान का चक्कर लगा लेती है. अगर आप भी कुछ नया ट्राइ करना चाह रहे हों तो सिगरेट पैंट एक बढ़िया विकल्प है. ये पतली और फिटेड पैंट होती हैं जो आजकल लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हो गई हैं. सिगरेट पैंट पहनने से सूट का लुक थोड़ा मॉडर्न और सेमी-फॉर्मल लगने लगता है, जो ऑफिस और कॉलेज के लिए एकदम सही रहता है. साथ ही ये पहनने में भी काफी आरामदायक होती हैं. अगर आप भी नया सूट बनवाने जा रही हैं, तो सिगरेट पैंट के ये स्टाइलिश डिजाइन जरूर देखें
संबंधित खबर
और खबरें