Friendship Day: टीवी के एक्टर्स ने साझा किए On Screen के किस्से, इन सेलेब्स ने बताई सच्चाई

Friendship Day: टीवी के कलाकार, अभिषेक वर्मा, आन तिवारी, शीहान कपाही व नवीन पंडिता ने फ्रेंडशिप डे पर अपनी ऑफ-स्क्रीन दोस्ती के अनमोल पलों को साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे चाय, हंसी-मजाक और मुश्किल दिनों में उनका साथ सेट को दूसरा घर बना देता है.

By हिमांशु देव | August 4, 2025 12:51 PM
an image


Friendship Day: फ्रेंडशिप डे के मौके पर सोनी सब के कलाकारों ने ऑफ-स्क्रीन अपनी दोस्ती और रिश्तों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान बनी दोस्ती उनके लिए एक परिवार बन गई है, जो मुश्किल दिनों में सहारा और खुशी के पलों में साथ देती है. यह दोस्ती सिर्फ सेट तक ही सीमित नहीं रहती, बल्कि जीवन भर के लिए एक अटूट बंधन बन जाती है. कलाकारों ने चाय के कप से लेकर मस्ती-मजाक तक के उन पलों को याद किया, जो उनके लिए बेहद खास हैं.

अभिषेक वर्मा के लिए शबीर बने भाई

‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ के अभिनेता अभिषेक वर्मा ने बताया कि उनके लिए दोस्ती का मतलब है बिना बताए एक-दूसरे को सहारा देना. वह कहते हैं कि उनके सबसे करीबी दोस्त शबीर हैं, जिन्हें वह सालों से जानते हैं. अभिषेक कहते हैं कि शबीर न सिर्फ एक अच्छे कलाकार हैं, बल्कि एक सरल और अद्भुत इंसान भी हैं. वे दोनों अक्सर जिंदगी और एक्टिंग के बारे में बातें करते हैं, और अभिषेक उनसे बहुत कुछ सीखते हैं. एक-दूसरे को बिना कुछ कहे सिर्फ एक नजर या थपकी से ही सब कुछ समझ लेना ही उनकी दोस्ती की पहचान है.

आन तिवारी के लिए सेट ही स्कूल है

वीर हनुमान में भगवान हनुमान का किरदार निभाने वाले आन तिवारी के लिए सेट पर हर कोई दोस्त है. वह कहते हैं कि वे सभी साथ खेलते हैं, खाते हैं और मस्ती करते हैं. उनके सबसे अच्छे दोस्त तन्मय भैया हैं, जो राम जी का किरदार निभाते हैं. आन बताते हैं कि जैसे हनुमान जी हमेशा राम जी का ख्याल रखते थे, वैसे ही दोस्ती का मतलब है हर मुश्किल में एक-दूसरे के साथ खड़ेरहना. आन तिवारी ने अपने सभी दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई देते हुए कहा कि सेट पर बिताया हर पल उनके लिए यादगार है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी में बन रही कहानी आधारित अच्छी फिल्में, अक्षरा ने कहा- अब फिल्मों से होगा गर्व

शीहान और नवीन ने साझा किए यादगार पल

वागले की दुनिया के शीहान कपाही ने बताया कि ऑन-स्क्रीन भले ही वे गंभीर सीन करते हों, लेकिन ऑफ-स्क्रीन सब खूब मस्ती करते हैं और एक-दूसरे की टांग खींचतेहैं. उन्होंने कहा कि सेट पर उन्हें एक परिवार मिल गया है, जो असली दोस्तों जैसा है. वहीं, ‘पुष्पाइम्पॉसिबल’ के नवीन पंडिता को एक व्यस्त दिन याद आया, जब सब थके हुए थे और तभी देशना और दर्शन के मजाक ने सबको हंसा दिया. नवीन के अनुसार कहते हैं कि ऑन-सेट दोस्ती की यही खासियत है कि वह आपका कम्फर्ट जोन बन जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version