Uttapam Recipe: नाश्ते में दें प्रोटीन का तड़का, बनाएं मूंग दाल उत्तपम
Uttapam Recipe: अगर आप नाश्ते में कुछ नया और हेल्दी ट्राई करना चाहते हैं, तो मूंग दाल उत्तपम एक शानदार ऑप्शन है. ये प्रोटीन से भरपूर डिश है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए परफेक्ट है. ऐसे में आइए जानें इसकी आसान रेसिपी के बारे में.
By Priya Gupta | June 2, 2025 12:33 PM
Uttapam Recipe: अगर आप नाश्ते में कुछ नया, पौष्टिक और स्वादिष्ट शामिल करना चाहते हैं, तो मूंग दाल उत्तपम एक बेहतर विकल्प है. आजतक अपने मूंग दाल की खिचड़ी, मूंग दाल का हलवा और मूंग दाल के चीला खाया होगा लेकिन, आज हम मूंग दाल के उत्तपम बनाने के बारे में बताने जा रहें है. ये भारतीय स्वाद का हेल्दी रेसिपी है, जिसे रवा या चावल की जगह प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल से तैयार किया जाता है. ये उत्तपम न सिर्फ बच्चों के लंच बॉक्स के लिए सही है, बल्कि ऑफिस और नाश्ते के लिए भी ये एक एनर्जी से भरपूर डिश है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में मूंग दाल का उत्तपम बनाने के बारे में.