गोल डिजाइन वाली मेहंदी
सिंपल और क्लासी लुक के लिए आप गोल डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकते हैं. ये डिजाइन लगाने में काफी सिंपल होती है लेकिन दिखने में काफी खूबसूरत होती है.
भरे हाथों वाली मेंहदी
भरे हाथों वाली मेंहदी डिजाइन अक्सर लड़कियों की पसंदीदा होती है. आप अपने हाथों में भरे हुए डिजाइन की मेंहदी लगा सकते हैं, इससे आप के हाथों की सुंदरता में चार चांद लग जायेंगे.
कार्टून वाली मेंहदी
वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर आप अपने हाथों पर प्यारे से डिजाइन वाली कार्टून मेंहदी लगवा सकते हैं. कार्टून की जगह आप लव बर्डस या अपने और अपने पार्टनर की तस्वीर भी बनवा सकते हैं.
अरबी मेंहदी डिजाइन
अरबी डिजाइन की मेंहदी अभी सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. ये पूरे हाथ को नहीं ढकता लेकिन फिर भी काफी खूबसूरत दिखता है और इसकी खास बात ये है कि ये एथेनिक्स ही नहीं, वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी डिसेंट दिखता है.
थ्री फिंगर मेंहदी डिजाइन
अगर आप कॉलेज या ऑफिस गोइंग महिला हैं और कोई सिंपल और क्लासी मेंहदी डिजाइन की तलाश में हैं तो थ्री फिंगर मेंहदी डिजाइन आप के लिए सबसे बेस्ट है, और इसे लगाना भी बेहद आसान है.
नाम के लेटर वाली मेंहदी डिजाइन
लोग अक्सर अपनी मेहंदी में अपने पार्टनर का नाम छुपाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप को पता है आप बस उनके नाम के पहले लेटर को बड़ा सा लिखवा कर उससे एक खूबसूरत सा डिजाइन बना सकते हैं.
मंडाला आर्ट वाली मेंहदी
अगर आप के पास मेंहदी लगाने के लिए ज्यादा समय नहीं है और फिर भी आप एक सुंदर सी डिजाइन की मेंहदी चाहते हैं तो आप आसानी से मंडला आर्ट वाली डिजाइन की मेंहदी लगा सकते हैं. ये देखने में मुश्किल लगती है लेकिन दरअसल होती बहुत ही आसान है.
स्क्वेयर शेप वाली मेंहदी
स्क्वेयर शेप की मेंहदी आम तौर काम उम्र की लड़कियों के बीच काफी मशहूर है. ये मेंहदी दिखने में काफी स्टाइलिश होती है.
ब्रेसलेट स्टाइल मेंहदी
ब्रेसलेट स्टाइल मेंहदी डिजाइन आप अपनी कलाई पर या अपने हाथों पर ब्रेसलेट का आकार बनवा कर लगवा सकते हैं. ये आप को बेहद ही यूनिक और स्टाइलिश लुक देगा.
रिपोर्ट-पुष्पांजलि
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई