Vastu Dosh, Negative Energy Upay: यदि घर में कोई वास्तु दोष हो तो आप कितना भी मेहनत कर ले ग्रोथ नहीं कर सकते. दरअसल, घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी हमें सक्सेस पाने से रोकती हैं. ऐसे में कई उपाय है जिससे आप नाकारात्मक ऊर्जा को अपने जीवन से निकाल सकते हैं.
दरअसल, नाकारात्मक ऊर्जा यदि जीवन में न हो तो मन शांत रहता है और साकारात्मक ऊर्जा से भरपूर व्यक्ति तरक्की की ओर अग्रसर हो सकता है. ऐसे में इस मामले के जानकारों की मानें तो घर में यदि आप कुछ एक बदलाव कर लें तो आप नेगेटिव एनर्जी से मुक्ति पा सकते हैं.
मोर पंख
पुराने जमाने से हम देखते आ रहे हैं. घर में घर में बड़े-बुजुर्ग मोर का पंख जरूर रखा करते थे. इस छोटे से ठोठके से गरीबी के बावजूद घर खुशहाल रहता था. दरअसल, वास्तु के जानकारों की मानें तो मोर का पंख घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी को दूर भगाने का काम करती है. ऐसे में इसे आप घर के दीवार पर टांग कर रख सकते हैं. जिससे नाकारात्मक ऊर्जा घर में वास नहीं कर पाएगी.
अगरबत्ती या मोमबत्ती का इस्तेमाल
किसी भी कार्य में व्यक्ति अगर ध्यान लगा कर काम नहीं कर पा रहा हो तो घर में प्रतिदिन मोमबत्ती या अगरबत्ती जलाएं. सुबह-शाम ऐसा करने से आपके घर का माहौल को शांतिपूर्ण रहेगा और काम करने में मन लगेगा.
पुरानी कलाकृतियों को तुरंत हटाएं
घर में यदि दशकों से कोई पुरानी कलाकृती पड़ी या टंगी है तो उसे फौरन हटा दें. वास्तु मामले के जानकारों की मानें तो यह सबसे बड़ा नेगेटिव एनर्जी के संग्रहण का कारण हो सकता है.
टूटी-फूटी चीजें
न तो घर के रसोई में कोई टूटे-फूटे बर्त्तन रखने चाहिए और न ही ही घर में ऐसी कोई सामग्री. ऐसी मान्यता है कि इससे घर में नाकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. जिससे दरिद्रता और आर्थिक तंगी से जुझना पड़ सकता है.
सुखे-मुरझाए पौधे
घर के बगान में तुलसी के पौधे लगाने से जिस तरह लक्ष्मी का वास होता है. सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. ठीक उसी तरह यदि बागान में कोई कोई मुरझाए पेड़-पौधे लगे हो तो नेगेटिव एनर्जी भी वास करने लगती है. ऐसे में समय-समय पर इसके साफ-सफाई और कंटाई-छंटाई का भी ध्यान रखना चाहिए.
समुद्री नमक
घर में यदि प्रतिदिन पोछा लगा रहे हैं तो उसमें समुद्री नमक का इस्तेमाल जरूर करें. वास्तु मामले के जानकारों की मानें तो ऐसा करने से घर से नेगेटिव एनर्जी हमेशा के लिए हट जाती है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई