Vastu Tips: शीशा टूटना खतरा है या खुशखबरी? जानिए इसके वास्तु नियम
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के नियम हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाते हैं. साथ ही इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि वास्तु के अनुसार, शीशा टूटना शुभ होता है या अशुभ.
By Priya Gupta | April 7, 2025 10:30 AM
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बताए गए हर नियम हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है. साथ ही यदि हम छोटे-छोटे वास्तु के नियमों का पालन करते हैं तो इससे हमारे घर और जीवन दोनों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. इसके अलावा अगर हम वास्तु के नियमों की अनदेखी करते हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि वास्तु के अनुसार, शीशा टूटना शुभ होता है या अशुभ. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
शीशा टूटना शुभ है या अशुभ?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शीशा टूटने के पीछे 2 मायने हो सकते हैं.
पहला ये कि अगर जाने अनजाने में शीशा टूटता है तो उसे शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे घर में आने वाली विपत्ति टल जाती हैं और आपके जीवन में कुछ नया और अनोखा होने वाला होता है.
दूसरी मान्यता के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि अगर आपसे गलती से शीशा टूटता है तो इससे आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं. इसके अलावा यह किसी भारी संकट आने की और इशारा करती हैं.
इसके साथ ही कुछ लोग टूटा हुआ शीशा भी अपने घरों में इस्तेमाल करते हैं, जो कि बहुत ही गलत है. टूटे हुए आइना से चेहरा देखना बहुत ही अशुभ माना गया है इससे घोर संकट आने की संभावना हो सकती हैं.