Vastu Tips: इस दिन घर लाए पारिजात का पौधा, साथ चलकर आएगी लक्ष्मी
Vastu Tips: ये जानना बहुत जरूरी है कि इस पौधे को सही जगह पर रखा जाए, ताकि कोई भी गलत इम्पैक्ट न पड़े. चलिए इस लेख में आपको बताते है कौन सी जगह सही है इस पौधे को लगाने का.
By Prerna | June 12, 2025 3:26 PM
Vastu Tips: पारिजात के पौधे को हर कोई अपने घर में लगता है. इसपर लगने वाले फूल कुछ ज्यादा ही खूबसूरत होते हैं. इन्हें शास्त्रों में घर के लिए काफी शुभ माना गया है. पारिजात को हरसिंगार और रात की रानी के नाम से भी जाना जाता है. नारंगी डंठल वाले ये सफेद फूल देर शाम के समय खिलते हैं, जिसकी खुशबू आसपास का वातावरण बहुत अच्छा हो जाता है. ये घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बढ़ाता है. इसलिए ये जानना बहुत जरूरी है कि इस पौधे को सही जगह पर रखा जाए, ताकि कोई भी गलत इम्पैक्ट न पड़े. चलिए इस लेख में आपको बताते है कौन सी जगह सही है इस पौधे को लगाने का.
इस दिन लगाएं पारिजात का पौधा
ऐसे तो पौधे को कभी भी घर में लगाया जाता है. लेकिन ऐसी मान्यता है कि सोमवार और शुक्रवार को लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी देवी को समर्पित माना गया है. ऐसे में अगर आप घर में इस दिन पारिजात के पौधे को लगाते हैं तो घर में धन का प्रभाव बढ़ता है. इसके अलावा अगर आप गुरुवार को इस पौधे को घर में लगाते हैं तो ये काफी ज्यादा शुभ होगा. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का समर्पित माना गया है. इसलिए जब भी घर में पौधे को लगाने का सोच रहे हैं तो दिन जरूर देखें.
वस्तुशास्त्र के अनुसार पारिजात का पौधा घर की सही दिशा में लगाने से परिवार के सदस्यों के जीवन पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में पौधे को हमेशा सही दिशा में ही लगाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि पारिजात का पौधा घर के ईशान कोण यानि कि उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इसके अलावा हरसिंगार के पौधे को आप घर के उत्तर दिशा में भी लगा सकते हैं. माना जाता है कि घर की सही में इस पौधे को लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.