घर में सीढ़ियों की सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सीढ़ियों की शुरुआत दक्षिण या पश्चिम दिशा से होनी चाहिए और उत्तर या पूर्व दिशा की ओर बढ़नी चाहिए. हमेशा उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशाओं में सीढ़ियां बनवाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे घर की सुख-शांति बिगड़ सकती है. साथ ही इससे घर के बड़े सदस्य पर गलत प्रभाव पड़ता हैं.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: मानसिक अशांति होगी दूर, भटकते मन पर होगा काबू, अपनाएं ये वास्तु उपाय
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: पूजा घर में की गई ये गलतियां बर्बाद कर देंगी आपका जीवन, छा जाएगी कंगाली
घर की सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की सीढ़ियां हमेशा घड़ी की दिशा में होना चाहिए. सीढ़ियां चढ़ते समय घड़ी की सुई की दिशा में जाना बहुत शुभ माना जाता है, साथ ही इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता हैं. घर के मुख्य द्वार में कभी भी सीढ़िया नहीं बनानी चाहिए, इसे घर में बहुत कलेश होते है और आपका जीवन में भी कई मुश्किल हो सकती हैं.
सीढ़िया के नीचे क्या नहीं बनाना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपको कभी भी सीढ़ियों के नीचे कमरा, किचन और पूजा स्थान नहीं बनाना चाहिए. आप सीढ़ियों के नीचे स्टोर रूम या बाथरूम बना सकते हैं, लेकिन पूजा स्थल या किचन बनाना वास्तु के अनुसार, बहुत अशुभ माना जाता हैं.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: हंसता खेलता घर हो जाएगा बर्बाद, दूसरों के घर से भूलकर भी न लाएं ये 3 चीजें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.