उत्तर दिशा को रखें स्वच्छ
वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की मानी जाती है. इस दिशा में गंदगी या भारी सामान रखने से ऊर्जा रुकती है, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. उत्तर दिशा को हमेशा साफ-सुथरा और खाली खाली रखें.
घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं स्वास्तिक या तोरण
मुख्य दरवाजा घर में ऊर्जा प्रवेश करने का मुख्य स्रोत है. दरवाजे पर स्वास्तिक, तोरण, ओम, श्री यंत्र जैसी शुभ चीजें लगाने से घर में पॉजिटिव ऊर्जा आती है, जिससे आय के नए स्रोत खुलते हैं.
Also Read: रिश्ते में रहने के दौरान लड़के करते हैं ये 5 गलतियां, अभी ठीक करें नहीं तो बन जाएंगे जख्मी आशिक
अपने काम करने की जगह पर रखें हरे पौधे
घर पर जिस जगह बैठकर आप काम करते हैं, वहां एक छोटा हरा पौधा रखें. जैसे मनी प्लांट, बैंबू प्लांट आदि. हरा रंग समृद्धि और वृद्धि का प्रतीक होता है, जिससे आपके काम में तरक्की होती है.
अलमारी में लाल कपड़े में बांधकर रखें रुपये
वास्तु के अनुसार, घर में धन-संपत्ति बनाए रखने के लिए अलमारी के अंदर पैसे, गहने या जरूरी कागजातों को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रखें. क्योंकि लाल रंग का कपड़ा आर्थिक उन्नति के लिए शुभ माना जाता है.
सूर्य की रोशनी को अंदर आने दें
घर के अंदर प्राकृतिक रोशनी ज्यादा से ज्यादा आने दें. इससे घर में ऊर्जा का प्रवाह बेहतर रहता है और पॉजिटिविटी बढ़ती है. परिणाम यह होता है कि आपके लिए नए अवसर खुलने के विकल्प बढ़ जाते हैं.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
Also Read: सावन में करनी है ऑनलाइन शॉपिंग तो डिस्काउंट के चक्कर में न फंसे, इन 5 टिप्स से बचेंगे आपके पैसे