मुहूर्त के अनुसार करें नई शुरुआत
अगर आप किसी भी बिजनेस या नए काम की शुरुआत कर रहे हैं तो हमेशा सबसे पहले एक सही मुहूर्त का चुनाव करें, बिना मुहूर्त में किए गए काम अक्सर गलत साबित होते हैं.
तय करें बैठने के दिशा
अगर आप रोजाना अपने दुकान या ऑफिस में बैठते हैं तो इस बात पर खास तौर से ध्यान दें कि आप जिस दिशा में बैठते हैं वो दिशा कौन सी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, आप को अक्सर अपने दुकान या दफ्तर में दक्षिण या पश्चिम दिशा में बैठना चाहिए, माना जाता है कि ऐसा करने से आप को अपने काम में अवश्य सफलता मिलती है.
साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान
वास्तु शास्त्र में साफ सफाई का बहुत ही अहम महत्व है, माना जाता है कि अपने ऑफिस या दुकान में विशेष तौर से साफ सफाई रखनी चाहिए, क्योंकि गंदगी से हमारे व्यवसाय में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
दीवारों के रंगों का करें चुनाव
वास्तु शास्त्र के अनुसार दफ्तर या दुकानों में अक्सर हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए जैसे कि क्रीम या सफेद. माना जाता है कि हल्के रंगों से एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और व्यवसाय में सफलता देखने को मिलती है.
लक्ष्मी गणेश जी के करें विराजमान
माना जाता है कि आप को अपने ऑफिस या दफ्तर में अवश्य रूप से लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करनी चाहिए, भगवान के आशीर्वाद से आप के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है और व्यवसाय में बरक्कत देखने को मिलती है.