Vastu Tips: घर के एंट्री गेट पर लगाएं ये चीजें, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा व बरसेगा धन

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र हमारे घर और जीवन में सुख समृद्धि और अच्छी ऊर्जा सुनिश्चित करता है, इसलिए हमें अपने घर में खास तौर से वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए.

By Pushpanjali | February 23, 2024 3:43 PM
feature

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र आप के घर और जीवन में अच्छी ऊर्जा सुनिश्चित करने का एक विज्ञान है, और इसे कई लोग मानते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप ये चीजें अपने घर के मुख्य द्वार के बाहर रखते या लगाते हैं तो आप के जीवन में सुख समृद्धि के साथ आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

तोरण

घर के द्वार पर तोरण लटकाना भारतीय घरों की एक पुरानी परंपरा है, खास तौर पर दिवाली जैसे त्योहारों में लोग अपने घरों पर अलग-अलग तरह के सुंदर तोरण लगाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप को अपने घर से नकारात्मकता को दूर करना है तो आप को आम, पीपल, या अशोक के पत्तों से बने तोरण बनाकर अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए. हालांकि आप को ये ध्यान देने की जरूरत है कि जब तोरण की पत्तियां सुख जाएं तो आप उन्हें नई पत्तियों के साथ बदल दें.

कांच के बर्तन में फूल

अपने घर के बाहर किसी कांच के बर्तन में पानी भरकर उसमें कुछ फूलों की पंखुड़ियां डालकर रखें, वास्तु के अनुसार ये बेहद ही शुभ है. कहा जाता है कि घर के बाहर ऐसी चीज़ें धन और समृद्धि को आकर्षित करती हैं और साथ ही आप के घर के एंट्रेंस को और भी खूबसूरत बनाती हैं.

माता लक्ष्मी के चरणों की स्टिकर

कहा जाता है कि जो लोग अपने घरों के बाहर माता लक्ष्मी के चरणों वाली स्टिकर या तस्वीर लगाते हैं, उनपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, इसे हिंदू धर्म में बेहद ही शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से हमारे घर में धन की वृद्धि और समृद्धि बनी रहती है.

स्वास्तिक

स्वास्तिक चिन्ह का हिंदू धर्म में बड़ा ही महत्व है. ऐसा माना जाता है कि अगर हम अपने घर के प्रवेश द्वार पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाते हैं तो इससे हमें सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार स्वास्तिक रोग और शोक को भी कम करता है और इसे घर पर लगाना बेहद ही शुभ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version