सावन में सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाते वक्त न पहनें ये 3 रंग के कपड़े, वरना नहीं मिलेगा मनचाहा वर

Vastu Tips: सावन में सोमवार का व्रत करने वाली कुंवारी कन्याएं अगर मनचाहा वर पाना चाहती हैं, तो जल चढ़ाते समय इन 3 रंगों के कपड़े पहनने से बचें. जानें वास्तु और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कौन से रंग अशुभ माने गए हैं और कौन से रंग शुभ माने जाते हैं.

By Sameer Oraon | July 13, 2025 11:16 PM
an image

Vastu Tips, Sawan Monday Dress Code: सावन के माह में सोमवार का दिन बेहद खास होता है. कहा जाता है इस दिन सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करने पर सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. खासकर कुंवारी कन्याएं इस दिन व्रत रखती हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अच्छे जीवनसाथी की कामना करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोमवार के दिन जल चढ़ाते वक्त आपके कपड़ों का भी विशेष महत्व होता है. वास्तु शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं की मानें तो भगवान शिव को जल अर्पित करने जाते समय कुछ खास रंग के कपड़े बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए. ऐसा करने से पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता है और मनचाहा वर प्राप्त होने में बाधा आती है.

सोमवार को न पहनें ये रंग

काला रंग

वास्तु के अनुसार काले रंग को अशुभ माना गया है. क्योंकि यह रंग शनि ग्रह से जुड़ा होता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. शास्त्र में कहा गया है कि काले रंग के कपड़े पहनकर सोमवार को जल चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा कम हो सकती है.

Also Read: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका

भड़किला या चमकदार रंग

वास्तु में भड़किला या चमकदार रंग को भी अशुभ बताया गया है. लाल, चटक पीला या संतरी रंग इसका प्रमुख उदाहरण है. इसे ध्यान और तप की ऊर्जा के विपरीत बताया गया है. शिव को सादगी और शांति का देवता माना जाता है, ऐसे में भड़काऊ रंग पहनकर पूजा करने से मन की एकाग्रता भंग होती है और मनोकामना में अड़चनें आ सकती है.

गहरा नीला रंग

गहरा नीला रंग शनि और राहु की ऊर्जा को बढ़ावा देता है. कुंवारी लड़कियों को सोमवार को इस रंग से भी बचना चाहिए क्योंकि यह वैवाहिक जीवन में देरी या बाधा का संकेत बन सकता है.

कौन कौन से रंग को शुभ माना गया है

सफेद: सफेद रंग को शुद्धता, शांति और सादगी का प्रतीक माना गया है. यह रंग भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है.
हल्का गुलाबी: हल्का गुलाबी सौम्यता और प्रेम का भाव लाता है, जो शिव-पार्वती के रिश्ते का भी प्रतीक है.
हल्का नीला या क्रीम रंग: ये रंग मन को शांत करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं.

भागवान शिव को खुश करने के लिए क्या करें

  • शिवलिंग पर बेलपत्र, सफेद फूल और कच्चा दूध चढ़ाएं.
  • ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें.
  • मन में शिव-पार्वती की अखंड जोड़ी की कल्पना करते हुए व्रत करें.

Also Read: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए मनी प्लांट? वास्तु शास्त्र में छिपा है जवाब

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version