कहां रखें पैसा
वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि जब आप घर में धन लाएं तो उसे उत्तर दिशा में रखें क्योंकि उत्तर दिशा धन के देवता भगवान कुबेर की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में रखा धन कभी खाली नहीं होता और कुबेर की कृपा से घर में हमेशा बनी रहती है. इसके अलावा अदालती कागजात, डॉक्टर के पर्चे और शारीरिक परीक्षण रिपोर्ट को भी उस लॉकर या दराज में रखें जहां आप पैसा रखते हैं.
नए नोटों का महत्व
कई लोग नए नोटों को खर्च किए बिना ही घर में जमा कर लेते हैं और वास्तु शास्त्र में इसे शुभ माना जाता है. नए नोटों को उत्तर दिशा की ओर मुंह वाली अलमारी में रखें और वहां कुबेर यंत्र भी रखें. यह आपकी और अधिक धन आकर्षित करने में मदद करेगा.
धन संबंधित वास्तु टिप्स
वास्तु के अनुसार उंगली से थूक कर पैसे गिनना बहुत अशुभ होता है. इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और यह आपके धन को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा बिस्तर के नीचे या तकिए के नीचे पैसे रखना भी शुभ नहीं माना जाता. वास्तु के अनुसार धन के ऊपर सोना अशुभ होता है.
पैसे उधार लेने से संबंधित टिप्स
वास्तु के अनुसार रविवार और मंगलवार को पैसे उधार नहीं लेने चाहिए. इसके अलावा किसी भी माह की संक्रांति, वृद्धि योग और हस्त नक्षत्र में धन उधार लेना भी वर्जित होता है. यदि आपको पैसों की आवश्यकता हो तो केवल बुधवार को पैसे उधार लें और मंगलवार को चुकता कर दें.
Also read : Vastu Shastra: घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें,वरना आपसे रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
Also Read : Vastu Tips : घर के मंदिर में करें ये दाे बदलाव झट से दूर हाेगी कंगाली
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.