Vastu Tips For Money Plant: मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो आमतौर पर आप को सभी घरों में देखने को मिलेगा. लोग ये मानते हैं कि घर पर इस पौधे को लगाने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक समस्याएं कभी नहीं होती हैं. हालांकि लोगों के बीच एक ऐसा भी विश्वास है कि मनी प्लांट को किसी के घर से चुराकर लगाने से आप के धन लाभ के अवसर और बढ़ जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं, बाबा बिमलेश (वास्तु विशेषज्ञ) से कि मनी प्लांट चुराकर लगाना सही है या गलत.
क्या है वास्तु शास्त्र की राय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट के पौधे को कभी भी किसी के घर या बगीचे से चुराकर अपने घर में नहीं लगाना चाहिए, बल्कि इसे हमेशा अपने पैसों से खरीदकर ही लगाना चाहिए, तभी जाकर लोगों के इसका पूर्ण रूप से लाभ मिलता है.
कभी न करें ये गलती
वास्तु के नियमों के अनुसार, अपने घर में लगे हुए मनी प्लांट को कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं देना चाहिए, ऐसा करने से आप के घर की बरक्कत आप जिसे मनी प्लांट दे रहे हैं उसके घर चली जाती है. साथ ही लोगों को इस बात का भी खास तौर से ध्यान देना चाहिए कि मनी प्लांट को ऐसी जगह स्थापित करना चाहिए जहां वो कभी भी जमीन का स्पर्श न करे, ऐसा करने से आप के जीवन में धन की कमी हो सकती है.
मनी प्लांट को इस दिशा में रखना है सही
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को रखने के लिए दिशाओं का सही रूप से ध्यान देना बेहद ही आवश्यक है. खास तौर पर इसे घर के उत्तर पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के नियमों के अनुसार, इसे लगाने का सही स्थान घर के दक्षिण पूर्व दिशा में माना जाता है.