Vastu Tips: करोड़पति बनने के लिए घर में लगाएं ये 5 पौधे, चारो ओर होगी तरक्की
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई शुभ और अशुभ पेड़-पौधों का वर्णन किया गया है. वास्तु के अनुसार घर में कुछ खास तरह के पौधे लगाने से वातावरण तो अच्छा रहता ही है, साथ ही देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. यानी ऐसे घर की आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी रहेगी.
By Bimla Kumari | August 2, 2024 3:37 PM
Vastu Tips: पेड़-पौधे और हरियाली किसे पसंद नहीं होती? लोग अपने घर और आस-पास पेड़-पौधे लगाने के शौकीन होते हैं. घर के आंगन में पेड़-पौधे लगाना भी वास्तु शास्त्र में बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में कई शुभ और अशुभ पेड़-पौधों का वर्णन किया गया है. वास्तु के अनुसार घर में कुछ खास तरह के पौधे लगाने से वातावरण तो अच्छा रहता ही है, साथ ही देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. यानी ऐसे घर की आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी रहेगी.
ऐसे में आइए जानते हैं घर में कौन से पौधे लगाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और पैसों की कभी कमी नहीं होगी.
स्नेक प्लांट
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में स्नेक प्लांट लगाने से सुख-समृद्धि आती है. इस पौधे को बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप इसे अपने घर के स्टडी रूम में रखेंगे तो यह आपकी तरक्की के रास्ते खोलेगा. आप इस पौधे को लिविंग रूम और बेडरूम में भी रख सकते हैं.
मान्यताओं के अनुसार संतान प्राप्ति के लिए घर में अरबी का पौधा लगाया जा सकता है. अगर आपको लंबे समय से माता-पिता बनने का सुख नहीं मिल रहा है तो आप घर में यह पौधा लगा सकते हैं. इसमें रोजाना जल चढ़ाएं और कढ़ाही तोड़कर भगवान गणेश को अर्पित करें. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
नारियल का पेड़
घर में नारियल का पेड़ लगाना बहुत लाभकारी होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नारियल का पेड़ लगाने से खूब तरक्की होती है.
वास्तु शास्त्र में लाजवंती के पौधे को बहुत शुभ माना जाता है. इसे आप उत्तर पूर्व दिशा में लगा सकते हैं. साथ ही इसमें रोजाना जल भी दें. ऐसा करने से आपकी कुंडली में राहु का दोष दूर होगा.
घर में लक्ष्मण का पौधा लगाने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है. मान्यताओं के अनुसार इस पौधे से देवी लक्ष्मी का संबंध है. इसलिए इसे घर में लगाने से धन की प्राप्ति होती है. साथ ही देवी लक्ष्मी का वास भी होता है. इस पौधे को आप घर की पूर्व दिशा या पूर्व-उत्तर दिशा में लगा सकते हैं.