Vastu Tips For Navratri: नवरात्रि पर अपनाएं ये वास्तु उपाय, घर में होगी दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी, मां दुर्गा का मिलेगा आशीर्वाद

Navratri Special Vastu Tips: आज हम आपको नवरात्र के दौरान इस्तेमाल करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण वास्तु नियमों के बारे में बताने जा रहें है, जिससे आपके घर और जीवन में मां दुर्गा का आशीर्वाद हमेशा के लिए बना रहेगा.

By Priya Gupta | March 21, 2025 1:10 PM
an image

Navratri Vastu Tips: इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से शुरू होने जा रही है, जिसका समापन 7 अप्रैल को होगा. यह मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने का सबसे सर्वोत्तम समय होता हैं. इन 9 दिनों में सभी लोग पूरे श्रद्धा के साथ मां दुर्गा के 9 रूपों का पूजा करते हैं. इसके अलावा, नवरात्रि के पहले दिन से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है. साथ ही, इस दिन हर घरों में विशेष रूप से मां दुर्गा की साज-सज्जा पर ध्यान दिया जाता हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में मां दुर्गा का वास और आप पर उनका आशीर्वाद बना रहे, तो नवरात्रि से पहले कुछ वास्तु नियमों का जरूर ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में आ रहे हैं ये 3 पक्षी, तो समझिए बंद किस्मत का खुलने वाला है ताला

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: शादीशुदा जिंदगी में नहीं चाहते कोई क्लेश, तो वास्तु के इन बातों का जरूर रखें ख्याल

नवरात्रि के दौरान साफ-सफाई का रखें ध्यान 

नवरात्रि के दौरान घर में साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह वह दिन होता है जब मां लक्ष्मी आपके घर में वास करती हैं. जिस घर में गंदगी रहती है, वहां कभी भी खुशी का माहौल नहीं रहता है साथ ही, उस घर में हमेशा धन की कमी और दरिद्रता छाई रहती हैं. 

इन पत्तों और फूलों से सजाएं घर 

वास्तु के अनुसार, नवरात्रि के समय आप अपने घर को गेंदे और आम पत्तों से सजाते है तो, इससे आपके मां दुर्गा आपके घर में खुद चलकर आती हैं. आम पत्ते को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि यह आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद करता हैं.

मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं 

नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. वास्तु के मुताबिक, आपको हर दिन अपने घरों में अलग-अलग प्रकार की रंगोली बनानी चाहिए. इससे देवी मां का अशीर्वाद आपके जीवन और घर में हमेशा के लिए बना रहता हैं.

यहां लगाएं मां दुर्गा की मूर्ति 

नवरात्रि के समय मां दुर्गा की मूर्ति को सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी होता है. अगर सही दिशा नहीं होगी, तो घर में नकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करने की सही दिशा उत्तर-पूर्व होती है. यहां स्थापित करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है और उनका आशीर्वाद घर में बना रहता है. 

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए अपनाएं ये 5 वास्तु टिप्स, घर से दूर हो जाएंगी सारी परेशानी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version