सुबह उठते ही करें ये 7 काम लक्ष्मी जी खुद देने आएंगी आशीर्वाद, फिर कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

Vastu Tips: सुबह की शुरुआत अगर वास्तु के अनुसार सही तरीके से किया जाए तो ना सिर्फ दिन भर की ऊर्जा सकारात्मक रहती है, बल्कि जीवन में धन की कमी भी दूर होती है. इस लेख में जानिए वे 7 खास काम जो सुबह उठते ही करने चाहिए, जिससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न हों और तिजोरी हमेशा भरी रहे.

By Sameer Oraon | July 3, 2025 9:35 PM
an image

Vastu Tips: हर इंसान चाहता है कि उसके जीवन में धन की कभी कोई कमी न रहे. लेकिन कई बार खूब मेहनत करने के बाद भी मनचाहा फल नहीं मिलता. ऐसे में हमें वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें ऐसे उपाय करना चाहिए जिससे हमारे में जीवन में सकारात्मक उर्जा बनी रहे और धन का फ्लो कभी घटे न. वास्तु की मानें तो सूर्योदय का समय ब्रह्म मुहूर्त का होता है जो हमारे भाग्य को सबसे अधिक प्रभावित करता है. यही वजह है कि सुबह-सुबह की गई गतिविधियां सीधे हमारी आर्थिक स्थिति और मानसिक शांति पर असर डालती हैं. आईये जानते हैं सुबह उठने के बाद कौन कौन काम करने चाहिए.

धरती माता को प्रणाम करें

सुबह उठते ही अपने बिस्तर से पैर नीचे रखने से पहले धरती माता को हाथ जोड़कर प्रणाम करें. यह कृतज्ञता का प्रतीक होता है. जो पृथ्वी की ऊर्जा को जागृत करता है. इससे आपके घर में धन की स्थिरता बनी रहती है. बस आपको सुबह में उठने के बाद हाथ जोड़कर “समुद्रवसने देवी पर्वतस्थनमंडले. विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यं पादस्पर्शं क्षमस्व मे. का मंत्र जाप करना है.

Also Read: Vastu Tips: गिफ्ट में इन चीजों को देने वाला जीता है सुख-समृद्धि से भरा हुआ जीवन, वास्तु शास्त्र में किया गया है खुलासा

हथेली का दर्शन करके दिन की शुरुआत करें

हथेलियों के दर्शन करने से मानसिक ऊर्जा जागृत होती है. माना जाता है कि हथेलियों में लक्ष्मी (धन), सरस्वती (ज्ञान) और विष्णु (कर्म) का वास होता है. इसके लिए आपको सबसे हाथ जोड़कर अपने ईष्ट देव को नमन करना है. फिर अपने हथेलियों को देखकर “कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती. करमूले तु गोविंदः प्रभाते करदर्शनम्.” मंत्र का जाप करना है.

तांबे के लोटे में रखा जल पिएं

रात भर तांबे के लोटे में रखा पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और धन संबंधित ग्रह शुक्र व बुध की पॉजिटिव एनर्जी एक्टिव हो जाती है. यह धन की स्थिरता और बढ़ोतरी में सहायक माना जाता है.

ईशान कोण में दीपक और धूप जलाएं

सुबह में उठने के बाद अगर आप स्नान कर घर के मंदिर या उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में सुबह दीपक और धूप जलाकर लक्ष्मी, गणेश और कुबेर देव का ध्यान करने से फायदा होता है. क्योंकि वास्तु में कहा गया है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में धन संबंधी जितनी भी रुकावटें आ रही हैं वह दूर होती हैं.

तुलसी को जल अर्पित करें

तुलसी का पौधा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और धन का भी प्रतीक है. सुबह-सुबह तुलसी को जल चढ़ाकर उसके समक्ष दीपक जलाएं और उसकी परिक्रमा करें तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

शंख या घंटी बजायें

सुबह के शांत वातावरण में शंख की ध्वनि या मंदिर की घंटी बजाएं तो घर की नकारात्मकता शक्ति दूर भागती है. इससे धन समृद्धि के लिए अनुकूल वातावरण बनता है.

सूरज निकलने के बाद घर में झाड़ू-पोंछा न करें

वास्तु की मानें तो सुबह सूरज निकलने के बाद झाड़ू लगाने या कूड़ा बाहर फेंकने से धन की हानि होती है. इसलिए घर का कचड़ा सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद ही करना शुभ माना जाता है.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • सुबह उठकर सबसे पहले मोबाइल या नकारात्मक खबरें न देखें.
  • साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर ही पूजा-पाठ करें.
  • दिन की शुरुआत किसी से विवाद या अपशब्द बोलकर न करें.
  • ध्यान या कुछ मिनट मौन रहना मानसिक संतुलन बनाए रखता है.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Also Read: Vastu Tips: कंगाली और गरीबी का कारण बनती है घर में खुली रखी ये चीजें, दाने-दाने के लिए तरसता है इंसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version