Vastu Tips: घर में फिश एक्वेरियम रखना सही या गलत? जानें क्या कहता है वास्तु
Vastu Tips: अगर आप अपने घर में फिश एक्वेरियम रखने का सोच रहे हैं, तो इस लेख में यह बतलाया जा रहा है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार फिश एक्वेरियम रखने से आपके घर को किस प्रकार से लाभ पहुंच सकता है.
By Tanvi | September 25, 2024 7:00 AM
Vastu Tips: कई लोग अपने घर में फिश एक्वेरियम रखते हैं, लेकिन इससे जुड़े वास्तु के बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं होती है. वास्तु शास्त्र के बारे में यह माना जाता है कि इसका सकारात्मक प्रभाव घर और व्यक्ति की किस्मत को चमका सकता है और इसका नकारात्मक प्रभाव जीवन में बहुत सारी परेशानियों भी लेकर आता है, इसलिए घर में किसी भी प्रकार के नए बदलाव करने से पहले यह जान लेना आवश्यक है कि ये बदलाव आपके घर पर सकारात्मक असर डालते हैं या नकारात्मक. अगर आप अपने घर में फिश एक्वेरियम रखने का सोच रहे हैं, तो इस लेख में यह बतलाया जा रहा है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार फिश एक्वेरियम रखने से आपके घर को किस प्रकार से लाभ पहुंच सकता है.
बहता पानी सकारात्मकता लाता है
वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में बहता हुआ पानी अच्छी ऊर्जा लेकर आता है फिश एक्वेरियम में भी पानी हमेशा बहता हुआ नजर आता है, इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार ये घर के लिए अच्छा होता है.
वास्तु शास्त्र में पानी को धन का प्रतीक माना जाता है और मछली को जीवन का, ये दोनों चीजें जिस घर में रहती है, उस घर में कभी-भी धन की कमी नहीं होती है.
बुरी नजर से बचाता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने घर के फिश एक्वेरियम में गोल्ड फिश रखते हैं और उसकी संख्या 3,5,7 है तो, यह आपके घर को बुरी नजरों के प्रभाव से बचा कर रखते हैं.
अच्छी किस्मत
वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में मछलियां रखने से घर कर सदस्यों की किस्मत का दरवाजा खुल जाता है .