Vastu Tips: पैसे की बारिश कराएंगे ये 4 पौधे, जानिए कौन-कौन से लगाने चाहिए आज ही

Vastu Tips : तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये धन की बारिश कराने वाले पौधे और इन्हें कहां और कैसे लगाना चाहिए.

By Shinki Singh | April 18, 2025 6:29 PM
an image

Vastu Tips: क्या आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा धन, समृद्धि की बरकत बनी रहे. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ खास पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें घर में लगाने से पैसा, सौभाग्य और पॉजिटिव एनर्जी अपने आप आना शुरु हो जाएगी.आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 4 चमत्कारी पौधों के बारे में, जिन्हें अगर आप आज ही अपने घर में लगा लें तो धन की वर्षा होना तय है.तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये धन की बारिश कराने वाले पौधे और इन्हें कहां और कैसे लगाना चाहिए.

  • मनी प्लांट : मनी प्लांट इसे घर में लगाने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.मनी प्लांट को उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. यह रिश्तों में सामंजस्य भी लाता है. इसे हमेशा पानी में या मिट्टी में कांच की बोतल या पॉट में लगाएं.
  • तुलसी का पौधा : तुलसी को घर में लगाने से वातावरण शुद्ध होता है और लक्ष्मी का वास होता है.यह मानसिक शांति और स्वास्थ्य दोनों को बढ़ाता है.धार्मिक दृष्टि से यह घर को नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है.तुलसी को घर के आंगन या उत्तर पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.
  • क्रासुला : क्रासुला इसे फेंगशुई में ‘मनी ट्राईगर’ कहा जाता है. क्रासुला पौधा धन को घर की ओर आकर्षित करता है. बिजनेस और नौकरी में तरक्की के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इसे मुख्य दरवाजे के पास अंदर की ओर रखना शुभ होता है.
  • बैंबू प्लांट : बैंबू प्लांट यह सौभाग्य, समृद्धि और शांति लाने वाला पौधा है.फेंगशुई में इसे बहुत शुभ माना जाता है खासतौर पर यदि इसमें 3, 5 या 8 डंडियां हों. बैंबू प्लांट पॉजिटिव वाइब्स लाता है और धन वृद्धि में सहायक होता है. इसे ग्लास बाउल में पानी के साथ रखें और सप्ताह में एक बार पानी बदलें.

Also Read : Laddu Gopal Pooja : रोज सुबह ऐसे करें लड्डू गोपाल की पूजा, खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला

Also Read : Laddu Gopal Dream Meaning : सपने में अगर आते हैं लड्डू गोपाल, तो जानें क्या मिलते हैं शुभ संकेत

Also Read : Vastu Tips: धन की समस्या जल्द होगी खत्म अपनायें यह ट्रिक्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version