Vastu Tips: बाथरूम की इस दिशा में कभी न रखें आईना, खींच आएंगी बुरी शक्तियां

बाथरूम से जुड़े कई वास्तु नियम हैं जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं बाथरूम से जुड़े कुछ खास वास्तु नियम जिन्हें अपनाने से हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है.

By Shradha Chhetry | November 20, 2023 2:27 PM
an image

हमारी रोज की जिंदगी में वास्तु का बहुत बड़ा महत्व है. अगर इसके नियमों का सही रूप से पालन करें तो हम जमीन से फलक तक पहुंच सकते हैं, लेकिन अगर हम इसे नजरअंदाज कर दें तो फलक से जमीन पर गिरने में भी समय नहीं लगता है. ऐसे में बाथरूम से जुड़े कई वास्तु नियम हैं जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं बाथरूम से जुड़े कुछ खास वास्तु नियम जिन्हें अपनाने से हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है.

किचन के सामने बाथरूम

वास्तु के अनुसार बाथरूम कभी भी किचन के सामने या उससे सटा हुआ नहीं होना चाहिए. टॉयलेट की सीट या तो पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा में होनी चाहिए.

खाली बाल्टी

बाथरूम में पानी की बाल्टी या टब हमेशा भरकर रखना चाहिए. अगर बाल्टी खाली हो तो उसे हमेशा उल्टा रखें. यह घर में समृद्धि बनाए रखने में मदद करता है.

Also Read: Vastu Tips: भूलकर भी किसी से मुफ्त में न लें ये 7 चीजें, वरना लगेगा वास्तु दोष और हो जाएंगे कंगाल

बाथरूम के दरवाजे

बाथरूम के दरवाजे हमेशा बंद रखने चाहिए. अगर इसे खुला छोड़ दिया जाए तो यह नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और यह आपके करियर में बाधाएं पैदा कर सकता है.

बिजली की वस्तुएं

बाथरूम में बिजली की वस्तुएं जैसे स्विचबोर्ड, गीजर, पंखा आदि दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.

खिड़की

बाथरूम में खिड़की का होना जरूरी है. यह नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालने में मदद करता है. साथ ही खिड़की पूर्व, उत्तर या पश्चिम दिशा में खुलनी चाहिए.

Also Read: गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल

आईना नहीं लगाएं

घर में कभी भी बाथरूम के दरवाजे के सामने आईना नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

नीला रंग

बाथरूम के वास्तु में नीले रंग का बहुत महत्व होता है. नीला रंग ख़ुशी को दर्शाता है. इसलिए बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी और मग रखना बेहतर होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version