पपीता का पेड़ लगाने से क्या होता है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने घर के बाहर पपीते का पेड़ लगाते हैं तो ऐसे में यह काफी ज्यादा अशुभ परिणाम दे सकता है. घर के बाहर पपीते का पेड़ लगाने से आपको आर्थिक तंगी, सुख-शांति में कमी और इसके साथ ही पूरे घर पर निगेटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो परिवार के सभी सदस्यों पर इसका काफी बुरा असर पड़ता है.
वास्तु टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बताये गए ये नियम दिलाएंगे आपको सुख-समृद्धि और पैसे, जरूर रखें ख्याल
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में बार-बार आ रही परेशानी? वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों का करें पालन
इस दिशा में न लगाएं पपीते का पेड़
अगर आपने अपने घर के बाहर दक्षिण दिशा में पपीते एक पेड़ लगाया है तो इसे काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है. इस दिशा में पपीते का पेड़ होने से परिवार के सभी सदस्यों के सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है. मान्यताओं के अनुसार पपीते के पेड़ में पितरों का वास होता है जिस वजह से अगर आप इसे अपने घर पर रखते हैं तो सभी चीजों का बैलेंस बिगड़ सकता है. कई बार परिवार के सदस्यों को अन्य तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है.
कहां पर लगाएं पपीते का पेड़?
अगर आप अपने घर पर पपीते का पेड़ लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको घर के पीछे या फिर बगीचे की जगह को चुनना चाहिए. इसे उत्तर या फिर पूर्व दिशा में लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है. अगर आप इन जगहों पर इस पेड़ को लगाते हैं तो आपको काफी पॉजिटिव परिणाम देखने को मिल जाते हैं. केवल यही नहीं, आपके हेल्थ पर भी इसका काफी पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: जीवन में कभी दरिद्रता का नहीं देखना पड़ेगा चेहरा, तुलसी के पास रख दें ये पौधा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.