Vastu Tips: सीढ़ियों के नीचे गलती से भी न रखें ये चीजें, कारण जान सिर पकड़ लेंगे आप

Vastu Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको गलती से भी अपनी सीढ़ियों के नीचे नहीं रखना चाहिए. चलिए इसके पीछे के कारणों के बारे में जानते हैं.

By Saurabh Poddar | June 22, 2025 7:52 PM
an image

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का भी जिक्र किया गया है जिन्हें हमें गलती से भी घर की सीढ़ियों के नीचे नहीं रखना चाहिए. जब आप इन चीजों को सीढ़ियों के नीचे रखते हैं तो इसके काफी निगेटिव परिणाम आपको झेलने पड़ सकते हैं. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते है.

गलती से भी न बनाएं मंदिर

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको सीढ़ियों के नीचे कभी भी भगवान का मंदिर स्थापित नहीं करना चाहिए. जब आप सीढ़ियों के नीचे मंदिर को स्थापित करते हैं तो ऐसे में मान्यताओं के अनुसार आप भगवान के ऊपर पैर रखकर निकल रहे होते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो इसका निगेटिव असर आपके जीवन पर पड़ता है और देखते ही देखते इसका असर आपके जीवन पर भी पड़ने लगता है.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को सोते समय क्यों आपको तकिये के नीचे रखना चाहिए नमक? फायदे जान उड़ जाएंगे आपके होश

ये भी पढ़ें:  Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें

सीढ़ियों के नीचे न रखें अलमारी

मान्यताओं के अनुसार आपको गलती से भी सीढ़ियों के नीचे कभी भी अलमारी को नहीं रखना चाहिए. अगर आप नहीं जानते हैं पैसे या फिर अलमारी का संबंध मां लक्ष्मी और कुबेर से होता है और ऐसे में जब आप सीढ़ियों के नीचे अलमारी रखते हैं तो आपको जीवन में पैसों से जुड़ी कायै तरह की समस्याएं हो सकती है. जब आप सीढ़ियों के नीचे पैसे की अलमारी को रखते हैं तो आपके पास पैसों का घटना शुरू हो जाता है.

सीढ़ियों के नीचे न बनाएं पेट हाउस

कई लोग ऐसा भी करते हैं कि वे अपने पेट्स को सीढ़ियों के नीचे मौजूद जगह पर रखना शुरू कर देते हैं. आपको गलती से भी ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके पालतू जानवर का बैलेंस बिगड़ सकता है. कई बार ऐसा भी होता है कि सीढियों के नीचे होने की वजह से वे मेंटली परेशान हो जाते हैं और आप पर अटैक भी कर सकते हैं. इसके अलावा आपकी इस गलती की वजह से कई बार वह बुरी तरह से बीमार भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: बारिश के पानी का इस तरह इस्तेमाल जीवन में कभी नहीं होने देगा पैसों की कमी, आप भी जान लें रहस्य

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version