Vastu Tips: घर में छाई कंगाली को दूर करेगा ये 4 वास्तु टिप्स, धन का लगा रहेगा अंबार

Vastu Tips: अगर आप आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान हैं, तो कुछ वास्तु उपायों को अपना सकते हैं. इनको अपनाने से घर में धन आगमन के दरवाजे खुल जाते हैं.

By Shashank Baranwal | February 15, 2025 5:23 PM
an image

Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, काम करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, क्योंकि घर के हर हिस्से में कोई न कोई ऊर्जा रहती है. वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर काम करने से घर में आर्थिक संपन्नता और सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. ऐसे में अगर आप आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान हैं, तो कुछ वास्तु उपायों को अपना सकते हैं. इनको अपनाने से घर में धन आगमन के दरवाजे खुल जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के मंदिर में जरूर रखें ये 4 चीजें, बदल जाएगा आपका भाग्य

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में लगाएं सिर्फ ये दो पौधे, घर से दूर हो जाएंगी सारी परेशानी, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

घर में लगाएं ये दो प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट और क्रासुला प्लांट लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इन दोनों पौधों को घर में लगाने से धन का आगमन होने लगता है, क्योंकि ये दोनों पौधे धन को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. इन पौधों को कुबेराशी प्लांट के भी नाम से जाना जाता है.

अपनाएं ये वास्तु नियम

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के दरवाजे पर लाल रबड़ से सिक्का लटकाना बहुत शुभ होता है. यह घर में धन और सुख-समृद्धि लाने का कारण बनता है. इसके अलावा, अपने पर्स में सिक्के और नोटों को एक साथ नहीं रखना चाहिए. इनको अलग-अलग रखना ही सही होता है. साथ ही इस बात का भी खास ख्याल रखें कि पर्स में कभी पैसा मुड़ा हुआ न हो.

दहलीज का रखें ठीक

वास्तु नियमों के अनुसार, घर की दहलीज का सही होना बहुत जरूरी होता है. दहलीज कभी टूटी-फूटी या खंडित नहीं होनी चाहिए. साथ ही घर की चौखट सुंदर और मजबूत होनी चाहिए. इसके अलावा चौखट की पूजा करने माता लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है, जिससे घर में पैसों का अंबार लगा रहता है.

अलमारी को इस दिशा में रखें

वास्तु शास्त्र में बताए गए नियम के अनुसार, घर की अलमारी को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी होता है. अलमारी को सिर्फ उत्तर की दिशा में रखना सही होता है, क्योंकि यह दिशा कुबेर की दिशा मानी जाती है. इससे घर में माता लक्ष्मी और कुबेर देव का आगमन घर में बना रहता है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के मंदिर में कर देंगे ये दो बदलाव, तो चुटकियों में दूर होगी कंगाली

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version