तुलसी का पौधा
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को काफी खास बताया गया है. इसे काफी पवित्र और पूजनीय माना गया है. यहीं कारण है कि आपको अपने घर के मंदिर में तुलसी के पौधे को रखना चाहिए. आपके ऐसा करने से घर और जीवन में सुख और शान्ति का माहौल बनता है. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि जब आप भगवान विष्णु, लड्डू गोपाल या फिर शालिग्राम की जी की पूजा करें तो तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपको भगवान का आशीर्वाद दोगुना मिलता है.
वास्तु टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बताये गए ये नियम दिलाएंगे आपको सुख-समृद्धि और पैसे, जरूर रखें ख्याल
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दूसरों के घर से लायी गयी ये चीजें अपने साथ लेकर आती है दरिद्रता और बर्बादी, टूटकर बिखर जाता है परिवार
गंगाजल
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर के मंदिर में गंगाजल जरूर रखना चाहिए. इसे काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है और जब आप इसे अपने घर के मंदिर में रखते हैं तो आपको बेहद ही चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिलते हैं. मंदिर में गंगाजल रखने से आपको सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.
दक्षिणावर्ती शंख
आपको अपने घर के मंदिर में एक दक्षिणावर्ती शंख जरूर रखना चाहिए. इसका संबंध मां लक्ष्मी के साथ बताया गया है. आपको अपने घर के मंदिर में दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर रख देना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको जीवन में भी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. आपको अपने घर के मंदिर में एक कुबेर यंत्र भी रख देना चाहिए और नियमित रूप से इसकी पूजा-अर्चना भी करनी चाहिए.
कलश
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर के मंदिर में एक कलश की भी स्थापित करना चाहिए. इसे काफी शुभ माना जाता है. जब आप घर के मंदिर में एक कलश की स्थापना करते हैं तो आपके जीवन में आने वाली मुसीबतों से बचे रहने में आपको मदद मिलती है. केवल यहीं नहीं, घर के मंदिर में जब आप कलश रखते हैं तो आपको मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: पैसे गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, घर में रखा यह पौधा आपको बना देगा अरबपति
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.