Vastu Tips Using Pigeon Feather: घर में रखें कबूतर का पंख और देखें चमत्कार,जानें खास वास्तु टिप्स
Vastu Tips Using Pigeon Feather : अगर आप भी चाहते है कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहें ताे अपनायें यह ट्रिक्स.
By Shinki Singh | May 8, 2025 3:14 PM
Vastu Tips Using Pigeon Feather: हर इंसान चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.आज हम आपको वास्तु के कुछ उपाय बताने जा रहें हैं जिसे अपनाकर आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं.अगर आप घर में कबूतर का पंख रखते हैं तो आपको आज से ही कई चमत्कारी फायदे मिलने शुरु हो जायेंगे.सबसे पहले आपको जानना होगा कि कबूतर के पंख को घर में किस दिशा और स्थान पर रखना चाहिए. इसके लाभ क्या हैं और इससे जुड़ी जरूरी सावधानियां क्या हैं.
धन संबंधी समस्याओं से राहत: ऐसा माना जाता है कि अगर आप कबूतर के पंख को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी या पैसों की अलमारी में रखते हैं तो घर में धन का आगमन बढ़ता है और आर्थिक परेशानियां कम होती हैं.
नकारात्मक ऊर्जा का नाश: कबूतर के पंख को मुख्य द्वार के पास या कमरे के कोनों में रखने से घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और वातावरण में सकारात्मकता बढ़ती है.
दांपत्य जीवन में मधुरता: विवाहित जोड़ों के लिए यह उपाय विशेष रूप से लाभकारी माना गया है. बैडरूम में कबूतर का पंख रखने से रिश्ते में सामंजस्य और प्यार बना रहता है.
बच्चों की पढ़ाई में एकाग्रता: पढ़ाई करने वाले बच्चों की मेज पर या किताबों के पास पंख रखने से एकाग्रता और मानसिक शक्ति में वृद्धि होती है.
जानें सही तरीका
कबूतर के पंख को पीले, लाल या सफेद रंग के कपड़े में लपेटकर रखें.
इसे साफ-सुथरी जगह पर ही रखें और समय-समय पर उसकी सफाई भी करें.
पूजा घर में इसे न रखें क्योंकि यह धार्मिक दृष्टि से अशुद्ध माना जाता है.
पंख को किसी गुप्त स्थान पर रखें, जहां बाहरी लोगों की नजर न पड़े.