रसोई घर किस दिशा में होनी चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पृथ्वी, वायु, जल और अग्नि के तत्वों में संतुलन रहना चाहिए इसलिए अग्नि के स्रोतों की दिशा हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में होनी चाहिए. इसलिए हमेशा रसोई घर को दक्षिण पूर्व दिशा में बनाइए, वास्तुशास्त्रों के अनुसार अगर घर में रसोई की दिशा सही हो तो उससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. भोजन बनाते वक़्त भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आपका मुंह पूर्व दिशा में हो.
रसोई घर में गैस स्टोव किस दिशा में होनी चाहिए
गैस स्टोव को वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. रसोई घर में अग्नि तत्व मौजूद होता है इसलिए गैस स्टोव को उसी दिशा में होना चाहिए जिस दिशा में अग्नि देवता मौजूद हो. वास्तुशास्त्रों के अनुसार अगर आपका मुंह खाना बनाते वक़्त पश्चिम दिशा में होता हैं तो इससे आपके स्वास्थ्य को काफी हानि पहुंच सकती है और अगर आपका मुंह दक्षिण दिशा की ओर होता है तो इससे आपको आर्थिक समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है.
रसोई में सिंक और दूसरी चीजें किस दिशा में होनी चाहिए
रसोई घर में सिंक उत्तर-पश्चिम दिशा में होनी चाहिए और पानी के बर्तनों को और पानी के फ़िल्टर को उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए. अच्छी सेहत और समृद्धि के लिए जरूरी है की रसोई घर अच्छा, विशाल और व्यवस्थित होना चाहिए. रसोई में खिड़कियां जरूरी है, रसोई में रौशनी आनी चाहिए और ये हवादार होना चाहिए. आनाज को भी किचन के पश्चिम या दक्षिण की तरफ रखना चाहिए. इनपुट: अनु कंडुलना